इंडियन आइडल 3 के विनर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का दिल्ली में 43 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें हार्ट अटैक के बाद द्वारका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रशांत के निधन के बाद से ही फैंस काफी दुखी हैं और इंडस्ट्री में भी लोग काफी उनके निधन पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी प्रशांत के निधन पर शोक जताया है. इन सभी के बीच प्रशांत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कि सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान के सेट से है.
बैटल ऑफ गलवान के सेट से वायरल हुई प्रशांत की तस्वीर
दरअसल प्रशांत तमांग जल्द ही सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आने वाले थे. लेकिन वह किस किरदार में दिखाई देने वाले थे, इसका खुलासा नहीं हुआ था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बीते दिनों फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. वह फिल्म के सभी क्रू मेंबर्स और एक्टर्स के साथ फोटो में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, “यह वाकई कुछ खास है, मैं बहुत उत्साहित हूं. थैंक्यू. उन्होंने बीते दिनों बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज होने पर भी इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
प्रशांत की मौत को-एक्टर ने जताया दुख
वहीं, प्रशांत के अचानक निधन के बाद लोग काफी हैरान हैं. बैटल ऑफ गलवान में प्रशांत के साथ काम करने वाले एक्टर बिक्रम शाही ने भी प्रशांत की मौत पर दुख जताया है और कहा, “मैं उनसे बैटल ऑफ गलवान के सेट पर मिला था. वह मिलनसार और बेहतरीन शख्स थे. मैं उनसे चार-पांच महीने पहले ही मिला था. मुझे अभी भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है.
कौन-कौन है प्रशांत के परिवार में
प्रशांत तमांग के परिवार में उनकी पत्नी गीता थापा हैं, जिनसे उन्होंने साल 2011 में नागालैंड में शादी की थी. इसके अलावा उनकी एक बेटी आरिया है. परिवार में दादी और बहन भी हैं. काम को लेकर बात करें तो प्रशांत बैटल ऑफ गलवान से पहले जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज पाताल लोक 2 में नजर आए थे.
यह भी पढे़ं- Mahhi Vij और Nadim के बीच है क्या रिश्ता? अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा