Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

‘भाभी के सिर में जलेबियां लगी हैं…’,The Archies की स्क्रीनिंग में बुरी तरह ट्रोल हुईं Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड, देखें-Video

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Trolled: ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद अपने हेयरस्टाइल को लेकर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गई हैं।

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Trolled
image credit: instagram

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Trolled: जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘​द आर्चीज’ (The Archies) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म से सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर जैसे फेमस स्टारकिड्स अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का 5 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें इंडस्ट्री के बड़े-बड़े से एक्टर शिरकत करने पहुंचे थे। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ स्क्रीनिंग पर एंट्री लेते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सबा के हेयरस्टाइल को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

ऋतिक रोशन-सबा आजाद का वीडियो (Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Trolled)

‘​द आर्चीज’ के प्रीमियर पर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे थे। ऋतिक-सबा का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान हमेशा की तरह ऋतिक जहां कैप पहने काफी ​हैंडसम दिख रहे थे। वहीं, उनकी लेडी लव सबा कलरफुल स्कर्ट और टॉप पहने दिखीं। हालांकि एक बार फिर उनका फैशन लोगों के समझ से बाहर था। खासकर के सबा का हेयर स्टाइल ने तो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और लोग जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं।

यूजर्स उड़ा रहे मजाक(Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Trolled)

सबा आजाद का हेयर स्टाइल काफी यूनिक था, उन्होंने अपने आगे के बालों को पीछे की तरफ मोड़कर कुछ फूल जैसा बना रखा था। अब उनके इसी अनोखे हेयर स्टाइल पर सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘इस बंदरिया के लिए उन्होंने अपनी खूबसूरत पत्नी को छोड़ दिया।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘क्या मजबूरी रही होगी, सबसे हैंडसम लड़के की ये जलेबी बालों वाली लड़की गर्लफ्रेंड है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ऋतिक भाई भाभी के सर में जलेबियां लगी हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘भाई क्या कार्टून लेकर घूम रहे हो?

यह भी पढ़ें: आखिर Katrina Kaif के पति से किंग खान को क्यों मांगनी पड़ी माफी? Vicky Kaushal ने खुद उठाया राज से पर्दा

‘​द आर्चीज’ की स्टारकास्ट

सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और अदिति डॉट जैसे न्यू स्टार्स भी ‘​द आर्चीज’ की स्टार कास्ट में शामिल हैं। बता दें कि इस फिल्म के चलते पूरी स्टारकास्ट पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म के गाने से लेकर फिल्म का ट्रेलर तक रिलीज किया गया जिसने खूब वाहवाही लूटी।

 

First published on: Dec 06, 2023 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.