Hit Films Of 2023: साल 2023 में एक नहीं बल्कि अनेक फिल्में रिलीज हुई हैं, कुछ हिट रही तो कुछ फ्लॉप भी हुईं। इस कड़ी में हम लेकर आए हैं फिल्मोंं हिट स्टार्स की फिल्मों की वो लिस्ट जिन्होंने इस साल गर्दा उड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस लिस्ट में सनी देओल की गदर 2 से लेकर रणबीर कपूर की हालिया रिलीज एनिमल तक शामिल है। चलिए डालते हैं एक नजर।
‘जवान’ (Hit Films Of 2023)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है, शाहरुख खान की ‘जवान’ का जिसने साल की शुरुआत में ही गदर मचा दिया था, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़, और वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ कमाए।
‘पठान’
अगली फिल्म है ‘पठान’ वो भी शाहरुख खान की ही है, जिसने सिनेमाघरों में गदर मचा दिया था, फिल्म की कमाई की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543.09 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 1050.05 करोड़ रहा।
‘गदर 2’
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ जो गदर का सीक्वल है ने भी ऐसा गदर मचाया कि सभी हैरान रह गए, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 691.08 करोड़ का कलेक्शन किया।
‘द केरला स्टोरी’
बात ‘द केरला स्टोरी’ की करें तो इस मूवी ने सभी के दिलों को जीत लिया, हालांकि कई कॉन्ट्रोवर्सी भी रहीं लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने 4985 करोड़ का कलेक्शन किया।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की प्रेम कहानी भी साल 2023 की हिट साबित हुई, इस फिल्म ने 300 करोड़ का कलेक्शन किया था।
‘लियो’
साउथ की फिल्म ‘लियो’ ने भी शानदार कलेक्शन कर ये साबित कर दिया कि, लोगों के सिर पर साउथ इंडियन फिल्मों का क्रेज है, मूवी ने 600.36 करोड़ का कलेक्शन किया।
‘ओह माय गॉड-2’
अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड-2’ को बेशक ए सर्टिफिकेट मिला, लेकिन फैंस के दिलों में खास जगह बना ली, फिल्म ने 221.08 करोड़ का कलेक्शन किया था।
‘एनिमल’
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ भी साल 2023 की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो अब तक 427.53 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।