Hera Pheri 3: फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खबर है कि मेकर्स ने इस फिल्म की शूटिंग अब शुरू कर दी है। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं रहेंगे। लेकिन अब खबरें सामने आ रही है कि फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की दमदार तिकड़ी देखने को मिलने वाली है।
‘हेराफेरी 3’ का हिस्सा नहीं रहेंगे कार्तिक
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इससे पहले खबरें आई थी कि ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया है। कहा जा रहा था की अक्षय को फिल्म की स्टोरी पसंद नहीं आई थी, जिसकी वजह से खिलाड़ी कुमार ने इस फिल्म को छोड़ दिया था। इसके साथ ही ‘भूल भुलैया 2’ के हिट होते ही कार्तिक आर्यन को अक्षय का वारिस घोषित करने की कोशिशें शुरू हो गई थीं। लेकिन अब मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार कार्तिक आर्यन अब ‘हेराफेरी 3’ का हिस्सा नहीं रहेंगे।
The trio is back🔥#HeraPheri3 pic.twitter.com/gJcH1jpTYI
— Sachin🔱 (@sachin__rtt) February 22, 2023
फैंस की गुजारिश पर अक्षय ने की फिल्म में वापसी
एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा था कि उन्हें फिल्म की स्टोरी पसंद नहीं आई। लेकिन इसके बाद भी उनके फैंस उनसे फिल्म साइन करने की गुजारिश कर रहे थे। जिसके बाद अब खबर है की अक्षय कुमार ‘हेराफेरी 3’ का हिस्सा होगें। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस खबर को सुनकर अक्षय कुमार के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बिना इजाजत की तस्वीरें खींचने पर आलिया भट्ट को आया गुस्सा, मुंबई पुलिस ने कहा- दर्ज कराएं केस
शुरू हुई ‘हेराफेरी 3’ की शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फ्रेंचाइजी के आने वाले पार्ट को अनीस बज्मी डायरेक्ट नहीं करेंगे। इस बार ये जिम्मेदारी फरहाद सामजी को मिली है। अब देखना होगा कि ये फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आता है।