Hema Malini Gadar 2 Review: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बीते दिन यानी शनिवार को मुंबई के थिएटर में गदर 2 (Gadar 2) देखी और अपना रिव्यू भी दिया। एक्ट्रेस ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने सौतेले बेटे सनी देओल ( Sunny Deol) की भी तारीफ की। जब हेमा शनिवार की रात को फिल्म देखकर बाहर आईं तो उन्होंने वहां पर मौजूद पैपराजी से बातचीत की और फिल्म को लेकर अपनी राय दी। हेमा ने फिल्म को दिलचस्प बताते हुए कहा कि, ‘यह भारत और पाकिस्तान के लिए एक अच्छा संदेश है’।
यह भी पढ़ें: सनी देओल की गदर 2 को फिर वीकेंड का मिला लाभ, कमाई में आया गजब का उछाल
Hema Malini ने दिया गदर 2 का रिव्यू
शनिवार की रात को हेमा मालिनी सनी देओल की गदर 2 देखकर आई हैं। इस फिल्म को देखकर जब वो थिएटर से बाहर आईं तो उन्होंने पैपराजी से बातचीत की और सनी की तारीफ करते हुए बोलीं- ‘सनी इज सुपर्ब’। हेमा ने फिल्म के बारे में बताया कि, जैसी उम्मीद थी फिल्म वही है। बहुत ही दिलचस्प है। फिल्म को देखकर ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के दशक जमाने की फिल्म के जैसा एक दौर है। उस दौर को लेके आए हैं अनिल शर्मा जी ने बहुत खूबसूरत डायरेक्शन किया है’।
सनी देओल की तारीफ करती नजर आईं हेमा मालिनी
फिल्म देखने के बाद हेमा मालिनी ने सनी देओल की तारीफ करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधें। उन्होंने कहा कि, ‘ “सनी शानदार हैं, उत्कर्ष, अनिल शर्मा जी के बेटे उन्हें ने भी बहुत सुंदर अभिनय किया है। जो नई लड़की है, वो भी बहुत अच्छी है। ये पिक्चर देख कर एक दम राष्ट्र की प्रति जो भावना होनी चाहिए, देशभक्ति , वो बहुत ही है। मुस्लिम के प्रति जो भाई चारा होना चाहिए, उस विषय को आखिरी बार में लेकर आए हैं’।
कैसा है हेमा और सनी देओल का रिश्ता (Hema Malini Gadar 2 Review)
बात सनी देओल और उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी के रिश्ते की बात करें तो दोनों का रिश्ता मिलाजुला रहा है। हेमा ने एक इंटरव्यू में सनी की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने हर कदम पर उनकी मदद की है। चाहे वो कोई सी भी परेशानी हो सनी हर समय उनके साथ खड़े रहते हैं।
फिल्म की स्क्रीनिंग में बहन ईशा देओल आईं आगे
बताते चलें कि, हाल ही में हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी गदर 2 के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग रखी। इसमें उनके दोनों सौतेले भाई सनी और बॉबी देओल शामिल हुए। तीनों ने एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इससे पहले भी ईशा ने गदर 2 की रिलीज से पहले इसके लिए अपना समर्थन दिखाया था। इंस्टाग्राम स्टोरी पर, उन्होंने गदर 2 का ट्रेलर साझा किया था और तालियां, बधाई और लाल दिल वाले इमोजी जोड़े थे।