Hansal Mehta: वरुण धवन और कृति सेनन (Varun Dhawan-Kriti Sanon) की फिल्म ‘भेड़िया’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों से इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग इस फिल्म का जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं अब फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ‘भेड़िया’ (Bhediya) को देखने के बाद, ट्विटर (Twitter) पर फिल्म की प्रशंसा की है। हंसल मेहता के ट्वीट पर वरुण धवन और कृति सेनन भी प्रतिक्रिया दी है।
और पढ़िए – Tiger-3: अरसे बाद सलमान खान संग ये एक्ट्रेस करेंगी स्क्रीन शेयर, निभाएंगी ये दमदार किरदार
हंसल मेहता ने कि ‘भेड़िया’ की तारीफ
दरअसल, हंसला मेहता ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भेड़िया एक उपलब्धि है, एक अनुभव है। मैं अमर कौशिक के प्रशंसक के रूप में गया और सिनेमा हॉल से एक बड़े प्रशंसक के रूप में निकला। टॉप क्लास वीएफएक्स, अच्छी कहानी, तकनीकी रूप से टॉप क्लास और बहुत अच्छा अभिनय किया है। यह फिल्म फ्रेंचाइजी बनने के लिए सभी प्रोत्साहन और सफलता के हकदार है।”
#Bhediya is an achievement, an experience. I went in as an @amarkaushik fan and emerged out of the cinema hall as a bigger fan. Top class VFX, good storytelling, technically top class and very well acted. This film deserves all the encouragement and success to become a franchise.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) November 26, 2022
हंसल मेहता के ट्वीट पर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कर लो सपोर्ट, बॉक्स ऑफिस फेलियर है ये।” इसपर हंसल ने जवाब देते हुए लिखा- ‘तेरे पप्पा के पैसे का अफसोस है” व्यक्ति ने जवाब दिया, “कलेक्शन भी देख लेना।”
kar lo support, boxoffice failure hai ye
— Vinod R (@Vinkar42) November 26, 2022
एक प्रशंसक ने हंसल का समर्थन करते हुए कहा, “मान लें सर, अगर यह फिल्म असफल होती है, तो हम एक दर्शक के रूप में असफल होंगे और फिर हम ही हैं जो कहते हैं, ‘अब बॉलीवुड में अच्छी फिल्में नहीं बनती’।” वरुण और कृति सेनन दोनों ने हंसल मेहता के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद किया। वरुण ने लिखा, “प्रोत्साहित करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर।” कृति ने ट्वीट किया, “बहुत बहुत धन्यवाद सर!”
और पढ़िए –Kiara Advani Video: कियारा आडवाणी ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, खूशखबरी सुनने के लिए फैंस बेकरार
Thank u so much sir for the encouragement 👍🙏🐺 https://t.co/3uKBG2YfVX
— VarunDhawan (@Varun_dvn) November 26, 2022
Thank you so much sir! 🙏🏻🤗 https://t.co/xqH3lidRGh
— Kriti Sanon (@kritisanon) November 26, 2022
25 नवंबर को रिलीज होने के बाद भेड़िया ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 17.05 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 26.66 करोड़ रुपये का कारोबार कर ली है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें