TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Ganapath release date: टाइगर श्रॉफ बदलेंगे अपनी फिल्म की रिलीज डेट!, जानें क्या है मेकर्स का प्लान?

Ganapath release date: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘हीरोपंति 2’ (Heropanti 2) के बाद अब एक्टर अपनी अगली फिल्म ‘गणपत’ (Ganpat) को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसी के साथ […]

Ganapath release date: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'हीरोपंति 2' (Heropanti 2) के बाद अब एक्टर अपनी अगली फिल्म 'गणपत' (Ganpat) को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसी के साथ आपको बता दें कि टाइगर की पिछली फिल्म हीरोपंति 2 बड़े पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। जिसके बाद मेकर्स टाइगर की अगली फिल्म के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, इसी वजह से अब ये खबर सामने आ रही है कि गणपत फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया जाएगा। दरअसल 23 दिसंबर को रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' (Circus) भी रिलीज हो रही है, जिसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। एक मीडिया हाउस की मानें तो फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि टाइगर की फिल्म 'गणपत' पर अभी वीएफएक्स का काम बाकी है और उम्मीद कम है कि फिल्म पर काम टाइम पर पूरा हो पाए। लेकिन इसी के साथ सोर्स ने ये भी बताया कि रिलीज डेट बदलने के पीछे जो बड़ी वजह है, वो है बाकी फिल्मों का रिलीज होना। यानी कि मेकर्स नहीं चाहते कि लोग तीन-तीन फिल्मों के बीच कंफ्यूज हों। सर्कस और अवतार फिल्म भी 23 दिसंबर को ही रिलीज हो रही है। इसी वजह से गणपत का इन फिल्मों से क्लैश होने से मेकर्स बचाना चाहते हैं। हालांकि नई रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।   और पढ़िएVideo: कृति सेनन को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, पूरे हुए ‘राब्ता’ के 5 साल   और पढ़िएPriyanka Chopra: देसी गर्ल ने शेयर की 22 साल पुरानी फोटो, बिकिनी के साथ बिंदी में दिखीं प्रियंका चोपड़ा   आपको बता दें कि टाइगर की फिल्म 'हीरोपंति 2' 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इसी के साथ अजय देवगन की रनवे 34 भी रिलीज हुई। इससे पहले बडे़ पर्दे पर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 भी धमाल मचा रही थी। यही वजह थी कि टाइगर की फिल्म इनके बीच अपना कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि अजय देवगन की फिल्म भी खास कमाल नहीं कर पाई थी। जबकि बता दें कि हीरोपंति 2 की एडवांस बु्किंग ठीक ठाक हुई थी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 8 करोड़ रुपये कमा भी लिए थे, लेकिन इसके बाद फिल्म को लेकर लोगों के बीच क्रेज कम होने लगा। टाइगर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो गणपत के अलावा अक्षय कुमार के साथ फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां में नजर आएंगे। इसके अलावा टाइगर के पास वॉर 2, बागी 4 और रैंबो नाम की भी फिल्मे भी हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि फैंस एक्टर की आने वाली इन फिल्मों को पहले जितना ही प्यार दे पाते हैं या नहीं।  

यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

   

Click Here -  News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.