Ganapath Box Office Collection Day 3: नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन और (Kriti Sanon) टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ‘गणपत’ (Ganapath) 150 से 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म। इस फिल्म से दर्शकों के बहुत उम्मीद थी, लेकिन अब फिल्म की कमाई को देखकर लगता है कि वो उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है। गणपत ने 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी, अब फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में इसका कलेक्शन भी सामने आ गया है, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: Anil Kapoor ने बताया जवान रहने का Secret, सुनकर आपको भी आ जाएगी शर्म
गणपत का तीसरे दिन का कलेक्शन
कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत ने 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 4 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म की कमाई में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ है। अब फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार,फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया है।
गणपत अब तक की कमाई (Ganapath Box Office Collection Day 3)
Day 1- 4 करोड़
Day 2- 2.5 करोड़
Day 3- 3 करोड़
गणपत की स्टोरी (Ganapath Box Office Collection Day 3)
बात फिल्म की कहानी की करें तो उसकी शुरुआत एक काल्पनिक दुनिया से होती है। एक तरफ अमीर लोग रहते हैं और दूसरी तरफ गरीब, उनके बीच एक दीवार है। अमीरों ने एक वक्त पर गरीबों का शोषण किया होता है। गरीबों की बस्ती से निकला गुड्डू (टाइगर श्रॉफ) अपने लोगों का बदला लेता है। फिल्म की पूरी कहानी गुड्डू के इर्द-गिर्द ही घूमती है।
स्टारकास्ट और उनकी एक्टिंग
पता हो कि, फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने गुड्डू के रोल में शानदार काम किया है। वहीं नेशनल अवार्ड विनर कृति सेनन का किरदार भी बड़ा ही पोटेंशियल है। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी छोटा सा कैमियो है। फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है।