Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

पटना में थियेटर के बाहर बदमाशों का ‘गदर’, फेंके बम तो दर्शक बन गए ‘तारा सिंह’

Gadar 2: इन दिनों सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने सिनेमाघरों पर धमाल मचाया हुआ है। हर कोई फिल्म में तारा सिंह और सकीना की जमकर तारीफ कर रहा है। 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स का बड़ा […]

Gadar 2, Sunny Deol, Ameesha Patel
Image credit: Google

Gadar 2: इन दिनों सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने सिनेमाघरों पर धमाल मचाया हुआ है। हर कोई फिल्म में तारा सिंह और सकीना की जमकर तारीफ कर रहा है। 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स का बड़ा प्यार मिल रहा है। निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) की ये फिल्म साल 2001 रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है। जहां एक तरफ फिल्म अपना बेस्ट परफॉरमेंस दे रही है तो वहीं अब फिल्म को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर भी सामने आई है। दरअसल पटना के एक थिएटर के बाहर ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान दो लो इंटेंसिटी वाले बम फेंके गए थे। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

यह भी पढ़ें: Viral Video: पाकिस्तान से आया गदर 2 का रिव्यू, सनी देओल को दिया ये चैलेंज!

पटना थिएटर के बाहर फेंके बम  (Gadar 2)

रिपोर्ट्स के मुताबिक,बीते दिन यानी 17 अगस्त को पटना में सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल के सामने गदर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान विस्फोट हुआ। इससे सिनेमा हॉल में हड़कंप मच गया, हालांकि किसी के घायल होने का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। कथित तौर पर बम फेंकने वाले दो संदिग्धों को अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वो दोनो शराब के नशे में धुत थे।

सिनेमा हॉल के मालिक ने खबर की पुष्टि की

आपको बता दें कि, हॉल के मालिक सुमन सिन्हा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि, ‘ऐसा होता रहता है. गलत इरादे वाले लोग आते हैं। वे चाहते थे कि हम उन्हें फिल्म टिकटों की कालाबाजारी करने की इजाजत दें, जो हम नहीं कर सकते। हम चाहते हैं कि हर टिकट जनता को मिले. उन्होंने मेरे स्टाफ को धमकाने की कोशिश की. सिनेमा हॉल का स्टाफ कभी कमजोर नहीं होता. इसमें गलत काम करने वालों को रोकने का मनोबल है। कुछ भी गंभीर नहीं हुआ है. उन्होंने कोशिश की. लेकिन उन सभी को पुलिस ने पकड़ लिया और कार्रवाई की’।

सुमन सिंह ने साझा की जानकारी

हॉल के मालिक सुमन सिंह ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि, ‘उन्होंने इसे हमारे सिनेमा हॉल से दूर उड़ा दिया। वे वही लोग थे। वे हमारे स्टाफ को धक्का देने की कोशिश कर रहे थे। वे चाहते थे कि हम उन्हें गलत (कार्य) करने दें। हम कभी भी (कालाबाजारी) की अनुमति नहीं देते हैं और हम कभी भी इस सब में एक पक्ष नहीं हैं। पुलिस के आने के बाद वे भाग गये। भागने से पहले, उन्होंने (बम) फेंके’।

Gadar 2 की स्टारकास्ट  

बताते चलें कि निर्देशक अनिल शर्मा की इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों पर दस्तक दी थी। पहले दिन से ही उसने बंपर कमाई की और अब वो 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयार कर रही है।

First published on: Aug 18, 2023 10:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.