Monday, 9 September, 2024

---विज्ञापन---

Viral Video: पाकिस्तान से आया गदर 2 का रिव्यू, सनी देओल को दिया ये चैलेंज!

Pakistan Gadar 2 Review: इन दिनों सनी देओल (sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। थिएटर्स के सामने लगी भीड़ को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब पाकिस्तान से भी सनी […]

Pakistan, Sunny Deol, Gadar 2, Ameesha Patel
Image Credit: Google

Pakistan Gadar 2 Review: इन दिनों सनी देओल (sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। थिएटर्स के सामने लगी भीड़ को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब पाकिस्तान से भी सनी देओल की गदर 2 का रिव्यू सामने आया है। कहने का मतलब पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल गदर 2 को साल 1971 में भारत-पाक युद्ध से जोड़कर बनाया गया है। हालांकि, पहली गदर के समान ही इस बार भी सनी पाकिस्तान जाते हैं, लेकिन इस बार पत्नी के लिए नहीं बल्कि बेटे के लिए। ऐसे में अब सनी के बार-बार पाकिस्तान आकर गदर मचाने पर पाकिस्तानी भड़क गए हैं। इतना ही नहीं एक्टर को चैलेंज तक दिया गया है।

पाकिस्तानियों ने दिया फिल्म का रिव्यू  (Pakistan Gadar 2 Review)

भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी गदर 2 ने गर्दा उड़ा दिया है। ऐसे में पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने स्थानीय लोगों से फिल्म के बारे में पूछा कि सनी देओल का किरदार कैसा लगा और उनका हथौड़ा चलाने के स्टाइल कैसा लगा? इस सवाल के जवाब में एक व्यक्ति ने कहा, ‘सनी देओल को भी मारना चाहिए लेकिन किसमें हिम्मत होगी बताओ?’ एक और व्यक्ति ने कहा, ‘सनी को पाकिस्तान बुलाया जाए और सभी काम कराए जाएं। अपनी ताकत दिखाने के लिए उनसे पानी की बाल्टी उठवाई जाए, वो आटा भी खरीदने जाएं।’ पाकिस्तानियों ने ऐसी ऐसी बातें कहीं, जिसे सुन सोशल मीडिया यूजर इनका खूब मजाक बना रहे हैं।

लोग बोले- जरा यहां आये तो हम उसको बताएं

वहीं सनी के हथौड़ा चलाने वाले सीन पर लोगों ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि ये तो फिल्म में दिखा रहे हैं, जरा यहां आये तो हम उसको बताएं। यहां का पाकिस्तानी बच्चा कितना बहादुर है। केवल फिल्म में नहीं, उसे एक बार यहां आने दो, फिर हम उसे बताएंगे कि वास्तव में यहां क्या होता है। हर बच्चा दिखाएगा कि वे कितने बहादुर हैं।’

Gadar 2

Image Credit: Google

रिपोर्टर ने याद दिलाया ढाई किलो का हाथ

रिपोर्टर ने जब लोगों को याद दिलाया कि उसके पास ‘ढाई किलो का हाथ है’ तो लोगों ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ये तो झूठ बोल रहा है…जरा यहां आए तो उल्टा उसको बहुत भारी पड़ जाएगा…मेकअप करके सिक्स पैक बनाया है।’

Gadar 2

Image Credit: Google

गदर 2 की स्टारकास्ट  (Pakistan Gadar 2 Review)

आपको बताते चलें कि, गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। साथ ही फिल्म में सनी देओल ,अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा  मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, रोहित चौधरी, मधुमालती कपूर, राकेश बेदी, मुश्ताक खान और डॉली बिंद्रा ने भी अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है।

बात फिल्म की कमाई की करें तो अब तक फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और आगे भी इसके 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने का चांस दिख रहे हैं।

First published on: Aug 17, 2023 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.