Gadar 2 Day 24 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Sunny Deol) ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। तब से लेकर अब तक फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब फिल्म को रिलीज हुए 24 दिन हो गए हैं। लेकिन कमाई बरकरार है। दर्शकों को फिल्म में तारा सिंह और सकीना का रोल बेहद पसंद आया है। गदर 2 में एक्शन और रोमांस दोनों का तड़का देखने को मिला है। अब फिल्म का 24वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। पता हो कि गदर 2 ने 24वें दिन भी सिनेमाघरों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं कि रविवार को गदर 2 ने कितने करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: ASK SRK सेशन में जब फैन ने गर्लफ्रेंड के लिए मांगा Jawan& का फ्री टिकट, तो कुछ ऐसा बोले Shah Rukh, खुश हो जाएगा दिल
गदर 2 ने 24वें दिन भी की बंपर कमाई (Gadar 2 Day 24 Box Office Collection)
अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने फैंस का दिल जीत लिया है।मूवी में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने सभी को सिनेमाघरों की कुर्सी पर बांधे रखा है। गदर 2 की कहानी फैंस को पसंद आई है, यही वजह है कि फिल्म अभी भी अच्छी कमाई कर रही है। अब फिल्म को रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं ऐसे में 24वें दिन कलेक्शन भी सामने आ गया है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 24वें दिन 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 501.37 करोड़ हो गया है।
गदर 2 का ओपनिंग डे से अब तक का कलेक्शन
11 अगस्त- 40.1 करोड़
12 अगस्त- 43.08 करोड़
13 अगस्त- 51.70 करोड़
14 अगस्त- 33 करोड़ रुपये
15 अगस्त- 55.5 करोड़
16 अगस्त- 30 करोड़
17 अगस्त- 23 करोड़
18 अगस्त- 19.5
19 अगस्त 30 करोड़
20 अगस्त 40 करोड़
21 अगस्त करीब 14 करोड़
22 अगस्त 11.50 करोड़
23 अगस्त 10 करोड़
24 अगस्त 8.20 करोड़
25 अगस्त 6.70 करोड़
26 अगस्त 12.50 करोड़
27 अगस्त 17 करोड़
28 अगस्त 5 करोड़
29 अगस्त 5.10 करोड़ रुपये
30 अगस्त 8.75 करोड़ रुपये
31 अगस्त 7.50 करोड़
1 सितंबर 4 करोड़
2 सितंबर 7 करोड़
3 सितंबर 8.50 करोड़
टोटल कलेक्शन 501.37 करोड़
‘गदर 2’ स्टार कास्ट (Gadar 2 Day 24 Box Office Collection)
आपको बताते चलें कि ‘गदर 2’ में तारा सिंह और सकीना के किरदार ने लोगों के दिल को छू लिया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल (Ameesha Patel), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma)और डॉली बिंद्रा ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है।