Gadar 2 Day 12 Box Office Collection: तारा सिंह (Tara Singh) और सकीना (Skeena) की गदर 2 नए-नए इतिहास रचती जा रही है। सनी देओल (Sunny Deol) की ये फिल्म कड़क एक्शन से भरपूर है जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। जहां ये फिल्म अपनी रिलीज के 8वें दिन ही 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार चुकी थी वहीं अब फिल्म 400 करोड़ के क्लब में कदम रख चुकी है। फिल्म का 12 वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसे देख कहा जा सकता है कि गदर 2 की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन फिर भी वो 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। आइए जानते हैं कि अपने रिलीज के 12वें दिन फिल्म ने क्या गदर मचाया।
यह भी पढ़ें: छोटे कपड़े पहनने पर शख्स ने जड़ दिया थप्पड़, एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानें कुछ अनसुने किस्से
गदर 2 ने 12वें दिन मारी 400 करोड़ के क्लब में एंट्री (Gadar 2 Day 12 Box Office Collection)
सनी देओल और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 ने अपनी कमाई से इतिहास रच दिया है। हर दिन फिल्म जमकर कमाई कर रही है। जहां रिलीज के 8वें दिन फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी वहीं अब वो 12 दिन 400 करोड़ के क्लब में अपने कदम रख चुकी है। तारा सिंह और सकीना की कमाई का 12 वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो 11.50 करोड़ का रहा। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बारहवें दिन 11.50 करोड़ का कलेक्शन कर टोटल कलेक्शन 400.10 करोड़ का कर लिया है।
ओपनिंग डे से लेकर अब की कमाई पर एक नजर
11 अगस्त- 40.1 करोड़
12 अगस्त- 43.08 करोड़
13 अगस्त- 51.70 करोड़
14 अगस्त- 33 करोड़ रुपये
15 अगस्त- 55.5 करोड़
16 अगस्त- 30 करोड़
17 अगस्त- 23 करोड़
18 अगस्त- 19.5
19 अगस्त 30 करोड़
20 अगस्त 40 करोड़
21 अगस्त करीब 14 करोड़
22 अगस्त 11.50 करोड़
फ 400 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री
गदर 2 की कमाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब फिल्म ने 12वें दिन 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। हालांकि मंगलवार को गदर 2 की कमाई में गिरावट दर्ज की गई लेकिन फिर भी वो अपने आपको साबित करने में कामयाब रही है।
गदर 2 की स्टारकास्ट Gadar 2 Day 12 Box Office Collection
फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है। अब फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और डॉली बिंद्रा ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।