Fukrey 3 Collection Day 7: ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) ने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे है। इस फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। ये फिल्म ‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट जिसमें भर-भरकर कॉमेडी परोसी गई है। एक बार फिर से ‘फुकरे 3’ में हनी, चूचा, भोली पंजाबन और पंडित जी की भी वापसी हुई है। जो लोग कॉमेडी पसंद करते हैं उनके लिए ‘फुकरे 3’ बेस्ट मूवी है। अब फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं, तो इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: बोल्डनेस की सारी हदें पार कर चुकी हैं ये 7 फिल्में, बच्चों के सामने देखने की न करें गलती
‘फुकरे 3’ ने सातवें दिन कमाए इतने करोड़ (Fukrey 3 Collection Day 7)
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की मच अवेटेड फिल्म फुकरे 3 ने 28 सितंबर सिनेमाघरों में दस्तक मारी दी थी। इस फिल्म में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), वरुण शर्मा (Varun Sharma), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। कॉमेडी का ओवरडोज लेकर आई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फुकरे 3 ने रिलीज के सातवें दिन 4 करोड़ का कारोबार किया है। अब फिल्म का टोटल कारोबार 63.28 करोड़ रुपए हो गया है।
शुरू से लेकर अब तक के आंकड़े
पहले दिन- 8.82 करोड़
दूसरे दिन – 7.81 करोड़
तीसरे दिन- 10 करोड़
चौथे दिन- 5.2 करोड़
पांचवें दिन- 12 करोड़
छठे दिन- 5 करोड़
सातवें दिन- 4 करोड़
अब टोटल कलेक्शन – 63.28 करोड़ रुपए
‘फुकरे 3’ स्टार कास्ट
‘फुकरे 3’ में इस बार हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मंजोत सिंह) और पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) मिलकर भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। फिल्म फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
‘फुकरे 3’ की कहानी (Fukrey 3 Collection Day 7)
‘फुकरे 3’ मूवी की शुरुआत होती है, ओपनिंग क्रेडिट सॉन्ग के साथ, जिसमें आपको फास्ट फॉरवर्ड में हनी, चूचा, लाली, भोली, जुफर और पंडित जी के अब तक की फुकरापंती का फ्लैशबैक दिखाया जाता है। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह ने अहम किरदार निभाया है। मूवी में ऋचा चड्ढा एक बार फिर भोली पंजाबन के रोल में नजर आईं हैं जो राजनीति में कूद गई हैं। ऐसे में भोली पंजाबन को जिताने के लिए फुकरों की टोली भोली के खिलाफ चूचा को खड़ा कर देते हैं। फिल्म की कहानी इतनी मजेदार है कि आप हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेगें।