Fukrey 3 Box Office Collection Day 15: फुकरे फ्रेंचाइजी की फुकरे 3 (Fukrey 3) फिर से आ गई है वो भी कॉमेडी का ओवरडोज लेकर। 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारने वाली इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। मूवी ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया और फैंस का दिल जीत लिया। ‘फुकरे 3’ ने आते ही अपनी पकड़ मजबूत बना ली, औक हनी, चूचा, भोली पंजाबन और पंडित जी की भी वापसी हुई है। अब फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं, तो इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि से पहले सामने आया ‘गावेली गितिया बिटिया लागेली सुनरी’, अक्षरा सिंह को देख हैरान भोजपुरी फैंस
‘फुकरे 3’ ने 15वें दिन की इतनी कमाई (Fukrey 3 Box Office Collection Day 15)
हंसाने और गुदगुदाने का जिम्मा अपने कंधो पर उठाए ‘फुकरे 3′ ने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), वरुण शर्मा (Varun Sharma), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक,’फुकरे 3’ ने 15वें दिन 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब टोटल कलेक्शन करीब 81.34 करोड़ रुपये हो गया है। अब फिल्म को सभी का प्यार मिल रहा है।
फिल्म की अब तक की कमाई
पहले दिन- 8.82 करोड़
दूसरे दिन – 7.81 करोड़
तीसरे दिन- 10 करोड़
चौथे दिन- 5.2 करोड़
पांचवें दिन- 12 करोड़
छठे दिन- 5 करोड़
सातवें दिन- 4 करोड़
आठवें दिन- 3.50 करोड़
9वें दिन 2.20 करोड़
10वें दिन- 4 करोड़
11वें दिन-4.30 करोड़
12वें दिन-1.50 करोड़
13वें दिन-1.40 करोड़
14वें दिन- 1.36 करोड़
15वें दिन- 1.10 करोड़
टोटल कलेक्शन – 81.34 करोड़
‘फुकरे 3’ की कहानी (Fukrey 3 Collection Day 15)
‘फुकरे 3’ मूवी की शुरुआत होती है, ओपनिंग क्रेडिट सॉन्ग के साथ, जिसमें आपको फास्ट फॉरवर्ड में हनी, चूचा, लाली, भोली, जुफर और पंडित जी के अब तक की फुकरापंती का फ्लैशबैक दिखाया जाता है। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह ने अहम किरदार निभाया है। मूवी में ऋचा चड्ढा एक बार फिर भोली पंजाबन के रोल में नजर आईं हैं जो राजनीति में कूद गई हैं। ऐसे में भोली पंजाबन को जिताने के लिए फुकरों की टोली भोली के खिलाफ चूचा को खड़ा कर देते हैं। फिल्म की कहानी इतनी मजेदार है कि आप हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेगें।