Kuttey first look: आसमान भारद्वाज (Aasmaan Bhardwaj) के निर्देशन में बनी कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘कुत्ते’ का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने फिल्म से जुड़ी एक क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस क्लिप में अर्जुन कपूर और तब्बू (Tabu) के साथ राधिका मदान (Radhika Madan), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra) और शार्दुल भारद्वाज (Shardul Bhardwaj) भी दिलचस्प किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।
जबरदस्त डायलॉग के साथ हुई क्लिप की शुरुआत
वीडियो की शुरुआत में डायलॉग सामने आता है ‘एक हड्डी सात कुत्ते’। फिर क्लिप के बैकग्राउंड में अर्जुन की आवाज आती है ‘गोलियां सिर पे मार दे, मैटर खत्म’। इस सीन में अर्जुन एक कॉप की भूमिका में हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं। अर्जुन के बाद तब्बू भी कॉप बनी कहती हैं ‘शेर भूखा हो तो क्या जहर खाएगा’। इनके अलावा नसीरुद्दीन शाह कहते नजर आए हैं, ‘मुंह मांगा दाम दूंगा उसे उड़ाने का’ । क्लिप में सभी स्टार्स अपने-अपने किरदार से जुड़े डायलॉग बोलते दिखाई दिए हैं।
फर्स्ट लुक में छा रहे हैं स्टार्स
वीडियो में आगे कोंकणा सेन खून से लत-पथ हुई कहती हैं ‘बकरी हम, कुत्ता तू और शेर तेरा मालिक’। वहीं क्लिप में राधिका हाथ में गन लिए बिल्डिंग के पीछे छुपी कहती हैं ‘तेरे साथ जीना है,मेरे साथ मरना ब्रो’। इसके अलावा कुमुद भी क्लिप में जबरदस्त रोल में नजर आए हैं। फिल्म से जुड़ी ये क्लिप लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। क्लिप की आखिर में फिल्म की रिलीज डेट भी मेंशन की गई है।
और पढ़िए –Nora Fatehi Viral Video: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नोरा फतेही, वीडियो देख फैंस फिदा
फैंस ने किया रियेक्ट
फिल्म ‘कुत्ते’ का फर्स्ट लुक वीडियो देखकर फैंस फिल्म रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। जहां एक फैन ने कमेन्ट करते हुए लिखा है ‘वाह यह कितना आशाजनक है इंतजार नहीं कर सकता’। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘मुझे पता है कि यह आपके हर प्रोजेक्ट की तरह सबसे अच्छा होगा।’ इसके अलावा एक फैन ने कास्ट की तारीफ करते हुए लिखा है ‘क्या कास्ट हैं और अर्जुन भी दिलचस्प लग रहे हैं’। बाकी लोगों ने भी फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अब जल्द ही सभी का इंतजार खत्म होने वाला है क्योकिं ‘कुत्ते’ फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें