TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Father’s Day 2022: अपने पिता की कार्बन कॉपी लगते हैं ये बॉलीवुड सितारे, देखें लिस्ट

Father’s Day Special: हर किसी की जिंदगी में पिता का एक अलग ही महत्व होता है। मां की तरह पिता अपने बच्चों से प्यार जताए या ना जताए लेकिन वो अपने बच्चों के लिए कोई भी जोखिम उठाने को हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसे में आज ‘फादर्स डे’ के खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड […]

Father's Day Special: हर किसी की जिंदगी में पिता का एक अलग ही महत्व होता है। मां की तरह पिता अपने बच्चों से प्यार जताए या ना जताए लेकिन वो अपने बच्चों के लिए कोई भी जोखिम उठाने को हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसे में आज 'फादर्स डे' के खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड में बाप-बेटे की उन जोड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं, जो कि बिलकुल एक जैसे लगते हैं।   शाहरुख खान और आर्यन खान   और पढ़िए –  Video: बेटी वामिका संग साइकलिंग करती दिखीं अनुष्का शर्मा, शेयर की यादें   शाहरुख खान के बेटे आर्यन को अक्सर सुपरस्टार का यंग वर्जन कहा जाता है। इतना ही नहीं आर्यन भी अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन वो एक्टर के रूप में नहीं, बल्कि निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे है। लेकिन अब तक इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान   इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ अली खान की ही कार्बन कॉपी की तरह दिखते हैं। हालांकि अब तक उनके बारे में ऐसा कुछ सुनने के नहीं आया है कि वो बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करेंगे या नहीं। सनी देओल और राजवीर देओल   और पढ़िए –  Neetu Kapoor: करण जौहर की इस फिल्म को नीतू कपूर ने कर दिया था इंकार, सामने आई ये वजह   मार्च 2021 में सनी देओल ने अपने छोटे बेटे राजवीर देओल की ये फोटो शेयर की थी। राजवीर देओल काफी हद तक अपने पिता की तरह दिखते हैं। राजवीर देओल भी अपने पापा की तरह जल्द ही राजश्री प्रोडक्शंस के बेनर तले बन रही फिल्म से फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन   और पढ़िएVideo: परिणीति चोपड़ा ने स्कूबा डाइविंग के जरिए निकाला समुद्र से कचरा, फैंस बोले-‘गुड जॉब’   अमिताभ और अभिषेक बच्चन में भी काफी समानता है। ये दोनों बाप-बेटे कई दफा एक जैसे लगते हैं, वहीं इन दोनों की जोड़ी भी लोगों को बेहद पसंद आती है। इसी के साथ आपको बता दें कि अभिषेक और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है।   राकेश रोशन और ऋतिक रोशन राकेश रोशन और ऋतिक रोशन एक-दूसरे की मिरर इमेज हैं, अगर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। क्योंकि इन दोनों को अगर कोई एक साथ पहली बार देख ले तो वो यही कहेगा कि ये बाप-बेटे नहीं, बल्कि एक-दूसरे के भाई हैं। अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर   और पढ़िए –  आखिर क्यों रणबीर कपूर ने मंदिर में पहने जूते, अयान मुखर्जी ने किया खुलासा   अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर भी काफी हद तक अपने डैड की तरह दिखते हैं। दोनों कपूर 'एके वर्सेज एके' और नेटफ्लिक्स फिल्म 'थार' में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। जावेद अख्तर और फरहान अख्तर    

और पढ़िए –  जल्द ही अजय देवगन स्टारर ‘दीवानगी’ का सीक्वल बनाएंगे अनीस बज्मी!, डायरेक्टर ने किया खुलासा

  फरहान अख्तर अपने पिता, कवि, गीतकार और लेखक जावेद अख्तर की तरह दिखते हैं। ऋषि कपूर और रणबीर कपूर  

और पढ़िए –  Shehnaaz Gill Video: दुल्हन के लिबास में नजर आईं शहनाज गिल, स्टेज पर लगाए ठुमके

  जहां 80 के दशक में ऋषि लड़कियों के बीच काफी मशहूर थे, वहीं रणबीर की फीमेल फैन फॉलोइंग की बड़ी संख्या में हैं। जिसके बारे में हम सभी जानते हैं, ऐसा हो भी क्यों ना आखिर रणबीर भी अपने पापा की तरह ही बेहद हैंडसम जो लगते हैं। सुनील दत्त और संजय दत्त  

 और पढ़िए –  Video: कार्तिक आर्यन के स्टाइल में नजर आए वरुण धवन, बस की छत पर किया जमकर डांस

  अभिनेता संजय दत्त भी अपने पिता और अभिनेता सुनील दत्त की तरह दिखते हैं। संजू ने कई बार अपने पिता के लिए अपने प्यार का इजहार किया है और दोनों ने एक बेहतरीन बॉन्ड भी शेयर किया है।  

यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here -  News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.