- Don 3 Lead Actress: फरहान अख्तर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म डॉन 3 की अनाउंसमेंट की थी। डॉन 3 के नाम से हर कोई या तो अमिताभ बच्चन को याद करता है या फि शाहरुख खान को। वहीं अब डॉन 2 के बाद डॉन 3 में शाहरुख को रिप्लेस कर रणवीर सिंह को कास्ट करने को मेकर्स के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी नाराजगी जता रहे हैं। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर कुछ हिंट सामने आए हैं।
कई बड़ी एक्ट्रेस के नाम आए सामने (Don 3 Lead Actress)
इस फिल्म की हीरोइन को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है। अगर इस फिल्म के डॉन के रोल में बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार रणवीर सिंह हैं तो ऐसा नहीं हो सकता कि उनके अपोजिट कोई भी एक्ट्रेस हो सकती हैं। ऐसे में इस फिल्म को लेकर कई बड़ी एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है तो चलिए हम आपको बताते है डॉन 3 कि एक्ट्रेस का नाम।
यह भी पढ़ें: अर्चना गौतम की इस हरकत पर बुरी तरह भड़के रोहित शेट्टी, कहा- ‘शो छोड़कर जाओ’
कियारा आ सकती हैं रणवीर के ऑपोजिट
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में लीड हीरोइन के रोल में कियारा आडवाणी नजर आ सकती हैं। बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने कियारा से इस फिल्म को लेकर बात की है। इसके साथ ही हाल ही में डॉन 3 के प्रोडूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के मुंबई ऑफिस के बाहर कियारा को स्पोर्ट किया गया था जिससे अब यही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म में रणवीर के ऑपोजिट कियारा नजर आ सकती हैं। वैसे तो इस बारे में मेकर्स ने और कियारा ने अभी कुछ नहीं कहा है।
कियारा बन सकती हैं डॉन 3 का हिस्सा ?(Don 3 Lead Actress)
बता दें कियारा जब फरहान के ऑफिस के बहार स्पॉट हुई थी तो वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। एक्ट्रेस को वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो कार से उतारते समय पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रही हैं। अब हो सकता है इस मीटिंग के बाद कियारा डॉन 3 का हिस्सा बन जाए।