Rohman Shawl Reaction: ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ वेकेशन की फोटोज पोस्ट की थी जिसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन हाल हीं में सुष्मिता सेन ने चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट किया और अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड और मॉडल रोहमान शॉल (Rohman Shawl) ने एक पोस्ट लिखा है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
और पढ़िए –नव्या नवेली नंदा का ऑनस्क्रीन डेब्यू, अनन्या-शनाया ने दिया रिएक्शन
ललित मोदी और सुष्मिता सेन की फोटोज ने हैरान कर दिया था। कई लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए अलग-अलग रिएक्शन दिए थे। वहीं अब इसपर सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल ने अपना रिएक्शन दिया है। रोहमान ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा जो इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। रोहमान शॉल ने लिखा कि, ‘किसी पर हंसने से अगर तुमहे सुकुन मिल जाए तो हंस लेना। क्योंकि परेशान वो नहीं तुम हो।’
हाल हीं में सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने दोनों बेटियों संग नजर आ रही हैं।एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटियों, रेने और अलीशा के साथ फोटो शेयर कर बताया है कि वो बहुत खुश हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं। मेरी शादी नहीं हुई है। कोई रिंग नहीं है। बस अपार प्यार है।’
और पढ़िए –सुष्मिता सेन ने भाई राजीव को किया अनफॉलो, भाभी चारु ने किया बड़ा खुलासा
Just back in london after a whirling global tour #maldives # sardinia with the families – not to mention my #better looking partner @sushmitasen47 – a new beginning a new life finally. Over the moon. 🥰😘😍😍🥰💕💞💖💘💓. In love does not mean marriage YET. BUT ONE THAT For sure pic.twitter.com/WL8Hab3P6V
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2022
दरअसल, कल रात से सोशल मीडिया पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। फोटोज को शेयर करते हुए ललित मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘परिवारों के साथ एक बेहतरीन ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गया हूं। मेरी खूबसूरत पार्टनर सुष्मिता सेन। इसी के साथ ये भी लिखा था कि, ‘जिंदगी के इस नए पड़ाव को शुरू कर खुश हूं।’ बता दे, सुष्मिता सेन की बात करें तो ललित मोदी से पहले वो हस्तियों को डेट कर चुकी हैं
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें