Esha Deol Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल इन दिनों अपने तलाक (Esha Deol Divorce) की खबरों को लेकर मीडिया कि सुर्खियों में छाई हुई हैं। 6 फरवरी को एक सयुंक्त बयान जारी कर ईशा और उनके पति ने अलग होने की खबरों पर मुहर लगाई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर ईशा को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, जहां कुछ लोग एक्ट्रेस के साथ इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। वहीं, कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। ईशा हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी हैं।
ईशा के तलाक भाई सनी देओल का वेकेशन
देओल परिवार की तरफ से उनकी तलाक (Esha Deol Divorce) की खबरों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। फैंस को इस बात का इंतजार है कि देओल परिवार कब तलाक की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ेगा। इस बीच ईशा के बड़े भाई सनी देओल के वेकेशन का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ‘तारा सिंह’ मनाली में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं, जहां उनकी सौतेली बहन की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट गया है। वहीं,सनी देओल की जिंदगी में खुशियों की बहार है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके साथ ही उनके बड़े बेटे राजवीर देओल की शादी भी हुई है।
ईशा के दुख की घड़ी में साथ नहीं भाई सनी?
अभी तक छोटी बहन ईशा के तलाक पर सनी देओल का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। एक्टर न ही उनके लिए कोई पोस्ट शेयर किया और न ही कोई बयान जारी किया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि सनी अभी तक अपनी बहन से मिलने भी नहीं पहुंचे हैं, जहां बहन की जिंदगी में उथल-पुथल हो गई है। वहीं, भाई सनी मनाली की ठंडी के मजे ले रहे हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो आग सेक नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Esha Deol को भरत से शादी से पहले मिली थी कई नसीहत, इस करीबी की सलाह मनाकर भी टूट गया बसा-बसाया घर
एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं ईशा-सनी
ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर बहन ईशा के इस दुख की घड़ी में सनी उनके साथ साथ क्यों नहीं हैं। बता दें कि ईशा भले ही सनी की सौतेली बहन है, लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। उनकी फिल्म ‘गदर 2’ के लिए ईशा ने ग्रैंड स्क्रीनिंग भी रखी थी। इस दौरान देओल परिवार पहली बार एक साथ नजर आया था। ऐसे में ये देखना होगा कि इस मुश्किल घड़ी में सनी अपनी बहन को कैसे सपोर्ट करते हैं