Esha Deol Divorce : बॉलीवुड एक्ट्रेस और धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल लंबे समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच खबर है कि ईशा ने अपने पति भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद अलग होने का फैसला किया है।
12 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो रहे ईशा-भरत
काफी समय से मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि, आज 6 फरवरी को ईशा और भरत ने एक-दूसरे से तलाक लेने के अपने फैसले को आधिकारिक कर दिया है।
लंबे समय तक एक-दूसरे को किया था डेट
खबर के सामने आने के बाद ईशा के फैंस काफी हैरान हैं। अभिनेत्री के इस फैसले से उनके प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा है। एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद ईशा और भरत ने साल 2012 में शादी रचाई थी। दोनों की दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम राध्या और मिराया हैं। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- Fighter में ऋतिक रोशन-दीपिका को Kiss करना पड़ा भारी, विंग कमांडर ने भेजा लीगल नोटिस
शादी के बाद बना ली फिल्मों से दूरी
भरत तख्तानी से शादी करने के बाद ईशा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने फिल्मों में कमबैक करने का पूरा मन बना लिया है। आखरी बार ईशा को फिल्म दुआ में देखा गया था। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने धूम 4 में काम करने की इच्छा जताई थी।
मशहूर बिजनेसमैन हैं भरत तख्तानी
बता दें कि ईशा के पति भरत तख्तानी एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा उन्हें कुछ तेलुगु फिल्म में देखा गया था। वहीं, ईशा ने साल 2002 में आई फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। ईशा बी-टाउन के ही-मैन और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी हैं।