Emergency First Look: बॉलीवुड की धाड़क एक्ट्रेस यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बीते काफी समय फिल्म चर्चा में है। वहीं अब इस फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है। 1.21 सेकंड के फर्स्ट लुक में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के गेटअप में डायलॉग्स बोलती दिख रही हैं।
और पढ़िए –जब मलाइका अरोड़ा ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास, कहा- स्कर्ट की लंबाई से जज…
कंगना के इस लुक की खूब तारीफ हो रही है। टीजर की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है। कंगना को पीछे से दिखाया जाता है। एक बंदा कंगना से पूछता है, जब प्रेसिडेंट निक्सन फोन लाइन पर आएं तो क्या वह आपको मैडम कहकर संबोधित कर सकते हैं।
इस पर कंगना जवाब देती हैं, ठीक है, एक मिनट अमेरिका के प्रेसिडेंट को कह देना कि मुझे मेरे दफ्तर में सब मैडम नहीं सर कहते हैं। सोशल मीडिया पर लुक की काफी तारीफ हो रही है। लुक वाकई पिछले की तुलना में काफी कन्विंसिंग है। धाकड़ के फ्लॉप होते ही कंगना इस फिल्म की तैयारी में जुट गई थीं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें