Dunki-Salaar Advance Booking: बॉलीवुड किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘डंकी’ (Dunki) और साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की सालार (Salar) को लेकर फैंस में अच्छा खासा बज देखने को मिल रहा है। पता हो कि दोनों ही फिल्में एक-एक दिन के अंतराल पर रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। जहां डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है, वहीं सालार 22 दिसंबर को धांसू एंट्री मारने वाली है। अब देखने वाली बात ये है कि कौन किस पर भारी पड़ता है। हालांकि ये बात तो तय है कि इस क्लैश से दोनों की कमाई पर असर पड़ेगा, लेकिन कौन ज्यादा प्रभावित होगा वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
आज हम बात करने जा रहे हैं दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग की, जो शुरू हो चुकी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग की कमाई पर। ये बात साफ कर दें कि ये आंकड़े ओवरसीज मार्केट के लिए है, वहीं डोमेस्टिक बुकिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है।
यह भी पढ़ें: ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ के बीच मुकाबला घमासान, ‘रणबीर’ के सामने चट्टान की तरह खड़े ‘विक्की’
डंकी की एडवांस बुकिंग पर एक नजर (Dunki-Salaar Advance Booking)
बात पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की डंकी की करें तो राजकुमार हिरानी की फिल्म ने मंगलवार दोपहर तक 4.70 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। मूवी के रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में विदेशी मार्केट में इसकी एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है।
Advance Bookings Of #Prabhas's #Salaar & #ShahRukhKhan's #Dunki In Overseas so far… #BOTrends #BOTracking #BOEstimates
USA:#Salaar– $750k#Dunki– $185k
Aus/Nz:#Salaar– A$130k#Dunki– A$120k
Gulf:#Salaar– $80k#Dunki– $90k
Europe:… pic.twitter.com/DQJRMLXhwO
— Girish Johar (@girishjohar) December 13, 2023
शाह रुख खान की ये मूवी रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के अनुसार डंकी का क्रेज इस कदर हावी है कि, रिलीज से पहले ही कमाई के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। एडवांस बुकिंग के मामले में यूएसए से फिल्म ने लगभग 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया, यूके से 56 लाख और ऑस्ट्रेलिया से 1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
Hardy hai ready..
Uski girl-wali friend Manu ke saath ..Apne dost, bhai, behen, family ko free rakho…
Le kar aa jao sabka pakad ke haath,
Bas din bache hai aath!8 Days To Go For #Dunki pic.twitter.com/mezPW9CahH
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 13, 2023
बात फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और धर्मेंद्र जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं।
प्रभास का रूप मचा रहा बवाल (Dunki-Salaar Advance Booking)
सालार भी 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर अपनी धांसू एंट्री मारने के लिए तैयार है। फिल्म में प्रभास का किरदार ये तो बता ही रहा है, कि मूवी तहलका मचाने वाली है। लेकिन कहीं न कहीं शाहरुख खान की डंकी के आगे वो थोड़ा सहम भी रही है।
Advance Bookings Of #Prabhas's #Salaar & #ShahRukhKhan's #Dunki In Overseas so far… #BOTrends #BOTracking #BOEstimates
USA:#Salaar– $750k#Dunki– $185k
Aus/Nz:#Salaar– A$130k#Dunki– A$120k
Gulf:#Salaar– $80k#Dunki– $90k
Europe:… pic.twitter.com/DQJRMLXhwO
— Girish Johar (@girishjohar) December 13, 2023
बात फिल्म की ए़डवांस बुकिंग की करें तो मूवी ने अबतक ओवरसीज एडवांस बुकिंग से करीब 9.6 करोड़ का कलेक्शन कर अपने खाते का वजन बढ़ा लिया है। पता हो कि, यूएसए से ही फिल्म ने लगभग 6.2 करोड़ का कलेक्शन की कमाई की है, और ऑस्ट्रेलिया से लगभग 1 करोड़ की कमाई कर बढ़त हासिल कर ली है। अभी तक तो सालार डंकी से आगे नजर आ रही है,
And #SalaarCeaseFire gets an "A" from Censor.. with a runtime of 2hr 55mins aprox.
#SalaarCeaseFire #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @IamJagguBhai @sriyareddy @bhuvangowda84 @RaviBasrur @shivakumarart @vchalapathi_art @anbariv… pic.twitter.com/PjVwycn3n6— Girish Johar (@girishjohar) December 11, 2023
लेकिन आने वाले समय में क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा। बात फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो ‘सालार’ में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रुति हासन और टीनू आनंद भी नजर आने वाले हैं।