Dunki Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा। ‘किंग खान’ की तीन दमदार फिल्में ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ इस साल सिनेमाघरों में दस्तक दी हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
बॉक्स ऑफिस पर डंकी का हाल
पहले दिन इस फिल्म ने 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि, बादशाह की बाकी दो फिल्मों की तरह इस फिल्म को बंपर ऑपनिंग नहीं मिली थी। वहीं, अब फिल्म के 13वें दिन के बॉक्स ऑफिस के आकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की है…
13वें दिन ‘डंकी’ का ऐसा हाल
राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के डायरेक्शन में बनी और शाहरुख खान स्टारर‘डंकी’ने रिलीज के 13वें दिन 3.85 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 200.62 करोड़ रुपये हो गया है। किंग खान की ये फिल्म इमोशन से भरपूर है। उनकी इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
‘डंकी’ की स्टारकास्ट
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर जैसे दिग्गज स्टार्स ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। हालांकि विक्की कौशल का छोटा सा रोल है लेकिन बहुत ही दमदार है।