Drishyam 2 Twitter Reviews: अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) 18 नवंबर को ज्यादातर सिनेमघरों में रिलीज हो गई है। साल 2015 में फिल्म ‘दृश्यम’ देखने के बाद लोग इसके अगले पार्ट को देखने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार यह रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही लोगों ने फिल्म की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं। फर्स्ट डे शो देखने वाले दर्शकों ने ट्वीट कर फिल्म और इसकी कास्ट की काफी प्रशंसा की है।
और पढ़िए –Drishyam 2: फुल HD वर्जन में लीक हुई ‘दृश्यम 2’, यहां से करें डाउनलोड
ट्विटर पर छाया ‘दृश्यम 2’ का जादू
Seems #Drishyam2 is on the way to 100 Cr nett . If so it should be 4th film this year to go beyond 100 Cr , Historic !!
Might end up doing 15 Cr nett today which is Fabolous 🔥 ! #AjayDevgn
— Manoz Kumar (@ManozKumarTalks) November 18, 2022
Never fails to impress . Hamare yaha devgn sir ke jabra fan bhare pade hai #Drishyam2 pic.twitter.com/MyzhAzc1P2
— Dr Serotonin (@doc_serotonin) November 18, 2022
‘दृश्यम 2′ रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ट्विटर पर तो यूजर्स ने फिल्म की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। जहां एक यूजर ने लिखा है,’नेवर फेल्स टू इम्प्रेस। हमारे यहां देवगन सर के जबरा फैन भरे पड़े हैं ।’ वहीं दूसरे यूजर ने ट्वीट किया है,’जिस तरह ‘कबीर सिंह’ ‘अर्जुन रेड्डी’ की तुलना में एक तरह से बड़ी हिट थी, उसी तरह हिंदी ‘दृश्यम 2′ दर्शकों के साथ मलयालम वर्जन से आगे निकल जाएगी।’ इसके अलावा एक दर्शक ने इसे पैसा वसूल फिल्म भी बताया है। वहीं बहुतों ने इस फिल्म को अपनी तरफ से 5 स्टार रेटिंग भी दी है।
दृश्यम 2 की मलयालम वर्जन ‘दृश्यम’ से की गई तुलना
Just like #KabirSingh was a way way way bigger hit than #ArjunReddy similarly the Hindi #Drishyam2 will surpass the Malayalam original way more with audiences. Difference being this is releasing in cinemas. And the box office will be huge!
— Muhammad Faizan Ali (@EmraaniansBy) November 18, 2022
Watching :#Drishyam2 FDFS
To be honest … Direction wise nishikant Kamat had a better hold on the craft. Abhishek has the potential but will take some films.
Though the strongest point of #Drishyam2 is its storyline.
Post interval : the tension has started to creep in. …
— Filmy Rajan📽️ (@FilmyRajan) November 18, 2022
ट्वीटर पर कई यूजर ने ‘दृश्यम 2’ की मलयालम वर्जन ‘दृश्यम’ से तुलना की है। जहां एक यूजर ने तुलना करते हुए ‘दृश्यम 2′ की तारीफ की है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है,’मलयालम दृश्यम इसके सीक्वल दृश्यम 2 से कई बेहतर थी। मुझे नहीं लगता कि दृश्यम 2 के बॉलीवुड वर्जन में देखने के लिए कुछ भी है।’ इसके अलावा एक यूजर ने दृश्यम 2 के डायरेक्टर तक की तुलना कर दी है। डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए यूजर ने लिखा,’सच कहूं तो…निर्देशन के लिहाज से निशिकांत कामत की इस चीज पर बेहतर पकड़ थी। अभिषेक में क्षमता है लेकिन वह कुछ फिल्में करेंगे। हालांकि दृश्यम 2 का सबसे मजबूत पार्ट इसकी स्टोरीलाइन है।’
और पढ़िए –Kriti Sanon In Dubai: दुबई में कृति सेनन करेंगी फिल्म ‘भेड़िया’ का प्रमोशन, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
रिलीज के साथ ही फिल्म को बताया ‘ब्लॉकबस्टर’
#Drishyam2 Hindi😲🔥.What an acting by @ajaydevgn.In Malayalam, pathetic acting of #Mohanlal & documentary level making of first half was the negatives.Hindi version overcomes every negative and make you thrill throughout the film.Another Blockbuster loading.
— ً (@lipocalin) November 18, 2022
Malayalam #Drishyam was way better than the its sequel #Drishyam2. I don't think anything is there to watch bollywood version of #Drishyam2 . Big no always 👎 #ISupportGemsofBollywood https://t.co/Hxwxscodmc
— Santosh SP (@Santosh95633027) November 18, 2022
ट्विटर पर फिल्म की तारीफ करते हुए कई लोगों ने इसे रिलीज के साथ ही सुपरहिट बता दिया है। जहां एक यूजर ने लिखा है,’ऐसा लगता है ‘दृश्यम 2′ 100 करोड़ के नेट की ओर बढ़ रहा है। अगर ऐसा है तो यह इस साल की चौथी फिल्म होगी जो 100 करोड़ के पार जाए। हो सकता है कि आज 15 करोड़ का नेट शो किया जाए,यह शानदार है!’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,’दृश्यम 2 हिंदी…क्या अभिनय है अजय देवगन। मलयालम में, मोहनलाल का दयनीय अभिनय और डाक्यूमेंट्री का पहला हाफ नेगेटिव था। हिंदी वर्जन हर नेगेटिव एंगल को दूर करता है और आपकी पूरी फिल्म को रोमांचित कर देता है। एक और ब्लॉकबस्टर लोडिंग।’ अजय देवगन, तब्बू (Tabu) और अक्षए खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर ये फिल्म शुरुआत से ही तरीफें बटोरने लगी है। अब देखना यह है कि आगे यह किस रूप में उभरकर सामने आती है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें