Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

Disha Patani Spotted: दिशा पटानी ने ब्रालेट में फ्लॉन्ट की बॉडी, यूजर पूछा- ‘कपड़े कहां हैं?’

Disha Patani Spotted: दिशा पटानी अपनी खूबसूरती, फिट बॉडी और स्टाइल से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपनी हसीन तस्वीरों-वीडियो से फैंस के बज को हाई करते देखा जाता है। वहीं अब दिशा का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो भी सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस क्लिप में […]

Disha Patani Spotted: दिशा पटानी ने ब्रालेट में फ्लॉन्ट की बॉडी, यूजर पूछा- 'कपड़े कहां हैं?'
Disha Patani Spotted: दिशा पटानी ने ब्रालेट में फ्लॉन्ट की बॉडी, यूजर पूछा- 'कपड़े कहां हैं?'

Disha Patani Spotted: दिशा पटानी अपनी खूबसूरती, फिट बॉडी और स्टाइल से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपनी हसीन तस्वीरों-वीडियो से फैंस के बज को हाई करते देखा जाता है। वहीं अब दिशा का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो भी सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस क्लिप में डीवा रेड ब्रालेट टॉप में बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

दिशा पटानी ब्रालेट में स्पॉट (Disha Patani Spotted)

दिशा पटानी के स्पॉटेड (Disha Patani Spotted) वीडियो को पैपराजी मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में डीवा रेड ब्रालेट और ब्लू डेनिम शॉर्ट्स में डिनर डेट एन्जॉय कर रेस्त्रां से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट स्लिंग बैग कैरी किया है। साथ ही हाथ में व्हाइट जैकेट पकड़े देखी जा सकती हैं। खुले कर्ली बालों और लाइट-ग्लॉसी मेकअप में दिशा बेहद प्रीटी लग रही हैं।

ये भी पढ़ें:Kiara Advani Bridal Look: लंहगे, नेकलेस से लेकर मंगलसूत्र तक…जानें कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक की खासियत

Disha Patani को ट्रोलर्स की लताड़ 

दिशा पटानी का ये वीडियो (Disha Patani Video) सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’कोई तो इसके लिए अच्छे कपड़े दिलवा दो। आपको अपना फिगर दिखाने के लिए नेकेड होने की जरूरत नहीं है, आप शालीनता से कपड़े पहनकर भी इसे दिखा सकती हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’कपड़े कहां हैं?’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’और हम उर्फी को खराब ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल करते हैं।

ये भी पढ़ें:Kiara Advani Bridal Look: लंहगे, नेकलेस से लेकर मंगलसूत्र तक…जानें कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक की खासियत

Disha Patani के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 

बताते चलें कि दिशा पटानी (Disha Patani) एक्टिंग के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं। एक्ट्रेस का जलवा ही है कि उन्हें फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर 56.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी को फिल्म ‘योद्धा’ में देखा जाएगा।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Feb 08, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.