बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. खासकर वह अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं, एक बार फिर से वह अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में आ गई हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पंजाबी सिंगर के साथ हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रही हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
तलविंदर के हाथों में हाथ डाले दिशा पाटनी का वीडियो वायरल
दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिशा पटानी पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान दिशा सिंगर के हाथों में हाथ डाले हुए दिख रही हैं और सामने मौनी रॉय के पति सूरज नांबियर दिख रहे हैं, जिनसे वे बातें कर रहे हैं. यह वीडियो नुपुर सेनन की शादी फंक्शन का है. इसके बाद दोनों को उदयपुर के एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था. हालांकि उस दौरान तलविंदर ने मास्क से अपना ढका हुआ था, क्योंकि वह पब्लिकली अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं.
क्या तलविंदर को डेट कर रही हैं दिशा
इस वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या दिशा पंजाबी सिंगर तलविंदर को डेट कर रही हैं. हालांकि इसको लेकर दोनों में से किसी ने भी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है और न ही इसे स्वीकार किया है.
लोगों ने पूछे तलविंदर से जुड़े सवाल
बता दें कि बीते दिनों दिशा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कार में पीछे एक मिस्ट्री मैन के साथ बैठी हुई नजर आईं थी. वहीं तब उस शख्स का चेहरा नहीं दिखा था, लेकिन अब तलविंदर के साथ यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर तलविंदर ही थे. वायरल वीडियो पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं. हालांकि ज्यादातर लोग तलविंदर का चेहरा सामने आने पर रिएक्ट कर रहे हैं, क्योंकि सिंगर हमेशा ही अपना चेहरा छिपा कर रखते हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये कब हुआ, कैसे हुआ. दूसरे ने लिखा, “सबसे बड़ा मुद्दा तलविंदर ने चेहरा दिखा दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये सब छोड़ो तलविंदर ने चेहरा दिखा दिया.
टाइगर श्रॉफ संग जुड़ चुका है दिशा का नाम
बता दें कि इससे पहले दिशा पाटनी एक्टर टाइगर श्रॉफ को डेट कर चुकी हैं. हालांकि दोनों ने ऑफिशियल तौर पर कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन उन्हें हमेशा साथ देखा गया था.
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी दिशा
काम को लेकर बात करें तो दिशा जल्द ही विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ओ रोमियो में नजर आएंगी. फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें शाहिद कपूर, नाना पाटेकर, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- ‘मेरा बेटा है तो..’, Ahan Shetty के स्ट्रगल पर छलका Suniel Shetty का दर्द, आसानी से फिल्में न मिलने पर कही ये बात