Dhurandhar: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म रिलीज के इतने दिनों बाद भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म की लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं और अभी भी सिनेमाघर धुरंधर देखने के लिए भरे पड़े हैं. दूसरी ओर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी और सिर्फ 5 दिन में ही इसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर.
25वें दिन धुरंधर ने किया इतना कलेक्शन
सबसे पहले हम बात करेंगे धुरंधर की. धुरंधर ने 24 दिनों में शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने 1065 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं, फिल्म ने 25वें दिन कुल 10 करोड़ की कमाई की है और इसने भारत में अब तक कुल 701 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो मॉर्निंग शो में 11.98 प्रतिशत थी. दोपहर के शो में 25.17 प्रतिशत, शाम के शो में 26.67 प्रतिशत और रात के शो में 21.74 प्रतिशत रही.
दुनिया भर में धुरंधर ने कमाए इतने करोड़
वहीं,वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के 25वें दिन 1070 करोड़ से पार जाने की उम्मीद है. इस मूवी ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 1055 करोड़ का कलेक्शन किया था.
तू मेरी मैं तेरा का 5 दिनों में ही हुआ बुरा हाल
वहीं, दूसरी ओर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मूवी की बात करें तो तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी एक रोमांटिक ड्रामा है. हालांकि फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही थी. पहले दिन मूवी ने सिर्फ 7.75 करोड़ की कमाई की थी. दूसरी दिन 5.25 करोड़, तीसरे दिन 5.5 करोड़ और चौथे दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया था. मूवी ने अपने पांचवें दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने 25.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
तू मेरी मैं तेरा का हाल बेहाल
इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने पांच दिनों में सिर्फ 28 करोड़ का कलेक्शन किया है. दोनों ही फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में जमीन आसमान का अंतर है. जहां एक ओर धुरंधर 25 दिन बाद भी शानदार परफॉर्म कर रही है. वहीं, दूसरी ओर तू मेरी मैं तेरा का हाल 5 दिनों में बेहाल हो गया है.
यह भी पढ़ें- जब राजेश खन्ना ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर के आगे से निकाली थी बारात, एक झगड़ा और 17 साल तक बंद रहा बोलचाल