Wednesday, 7 January, 2026

---विज्ञापन---

क्या जानबूझकर Dhurandhar की लाइमलाइट से रणवीर सिंह को रखा गया दूर? नवीन कौशिक ने बताया अन्याय

धुरंधर एक्टर नवीन कौशिक ने अक्षय खन्ना के लाइमलाइट बटोरने को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि यह रणवीर के साथ अन्याय हुआ है, क्योंकि उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी से अलग किरदार निभाया है, जो एकदम विपरीत है. वहीं, अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला रोल उन्हीं की तरह सीरियस टाइप है.

Dhurandhar Ranveer Singh, Akshaye Khanna
Dhurandhar Ranveer Singh, Akshaye Khanna

धुरंधर सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. लोगों को यह मूवी काफी पसंद आई है और इसने अन्य फिल्मों को भी जबरदस्त टक्कर दी है. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए हैं, जिन्होंने हमजा का किरदार निभाया है. इसके अलावा अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का रोल किया है, जो अपने किरदार को लेकर रणवीर सिंह से ज्यादा चर्चा में रहे हैं. लोगों ने अक्षय खन्ना की खूब तारीफें की है और फिल्म की सारी लाइमलाइट भी उन्हें मिली. हालांकि अब धुरंधर में नजर आए नवीन कौशिक ने बताया कि रणवीर सिंह के साथ अन्याय हुआ है.

दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान नवीन कौशिक ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के किरदारों को लेकर खुलकर बात की. साथ ही दोनों ही एक दूसरे से कैसे अलग हैं और किसके लिए किरदार निभाना मुश्किल था. इसपर भी नवीन ने अपने विचार साझा किए.

रणवीर सिंह सभी के साथ हंसते और मस्ती करते थे

नवीन ने रणवीर को लेकर बात की और कहा, “सेट पर रणवीर सिंह हमेशा हमारे साथ दोस्तों की तरह बर्ताव करते थे. वहीं, दूसरी ओर अक्षय खन्ना एक डिस्टेंस में रहते थे. इसलिए शायद वो किरदार में पूरी तरह से डूबे रहते थे. फिल्म में जिस तरह से गैंग के सभी लोग एक साथ बैठकर हंसते, खेलते और मस्ती करते थे वैसे ही रणवीर हमारे साथ थे. वहीं, रहमान डकैत थोड़ा अलग बैठते थे और शूटिंग के दौरान भी ऐसा ही था, वो अलग रहते थे.

अक्षय खन्ना सेट पर रहते थे अलग

अक्षय को लेकर नवीन ने आगे बताया, ” अगर हम उनके पास बात करने जाते थे, तो वो बहुत गर्मजोशी के साथ बात करते थे. लेकिन जैसे ही बात खत्म हुई वो अपने दायरे में सिमट जाते थे और हम भी. हालांकि ये नहीं पता कि ये उनकी मेथड एक्टिंग थी या नहीं लेकिन रहमान डकैत की तरह वो शांत रहते थे. ध्यान से देखते और अनप्रेडिक्टेबल बने रहते थे. अक्षय सर रियल लाइफ में काफी हद तक वैसे ही थे. वो सेट पर भी शोर शराबे से दूर रहते थे और पूरी तरह से अपने किरदार पर फोकस करते थे.

रणवीर एनर्जी से भरे हुए हैं

रणवीर को लेकर नवीन ने कहा, “हमजा रणवीर से बिल्कुल अलग है. रणवीर एनर्जी से भरे हुए हैं. हजार वोल्ट के बिजली के करंट की तरह. जब भी वो सेट पर होते हैं, वो सबसे अच्छे से मिलते हैं. उन्हें आलस के साथ बैठना पसंद नहीं है. हमजा और रहमान दोनों ही किरदार एक दूसरे से एक दम अलग है. जैसे ही डायरेक्टर कट बोलते रणवीर तुरंत अपने असली रूप में लौट आते और सिर्फ सीरियस सीन के.वो बच्चे की तरह जिज्ञासा से भरे हैं और बड़े स्टार होने वाला कोई नखरा नहीं है.

रणवीर सिंह के साथ हुआ है अन्याय

नवीन ने आखिर में धुरंधर के लिए अक्षय खन्ना को मिली लाइमलाइट के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह अन्याय है. अक्षय सर ने बेशक एक ऐसा यादगार रोल किया है, जिसे लोग सालों तक याद रखेंगे. लेकिन रणवीर ने एक एक्टर के तौर पर जो किया वह शानदार है. छोटी-छोटी बारीकियां. उनकी आवाज का उतार चढ़ाव, रियल लाइफ में एनर्जेटिक शख्स होने के बाद भी उन्होंने अपने किरदार के लिए इन सभी चीजों को दबाकर रखा और अपने से एकदम विपरीत रोल निभाया, जो कि बहुत मुश्किल है.

यह भी पढ़ें- Shraddha Kapoor इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में फिर करेंगी धमाल, चुड़ैल के बाद अब बनेंगी ‘नागिन’

First published on: Jan 06, 2026 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.