Tuesday, 30 December, 2025

---विज्ञापन---

Dharmendra की आखिरी फिल्म Ikkis देखने पहुंचे सेलेब्स, सनी देओल और बॉबी देओल ने पिता की फोटो के आगे दिए पोज

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस की 29 दिसंबर को स्क्रीनिंग रखी गई थी और इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. सनी देओल और बॉबी देओल भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए और वह पिता की तस्वीर के आगे पोज करते हुए नजर आए.

Sunny Deol And Bobby Deol At Ikkis Screening
Sunny Deol And Bobby Deol At Ikkis Screening

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम रोल में नजर आए हैं. वहीं, सोमवार की शाम को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारें पहुंचे थे. इस दौरान सनी देओल और बॉबी देओल भी नजर आए थे.

स्क्रीनिंग पर पहुंचे फिल्म के लीड एक्टर्स

दरअसल, सोमवार को मुंबई में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. इस मौके पर कई कलाकार नजर आए थे. अगस्त्य नंदा अपनी थिएटर डेब्यू मूवी के प्रीमियर पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे. इस दौरान वह ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए. वहीं, सिमर भाटिया भी बेहद सुंदर दिख रही थीं. उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पोल्का डॉट साड़ी पहनी थी.इसके अलावा अहम रोल में नजर आने वाले जयदीप अहलावत भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे और वह ऑल ब्लैक लुक में दिखे थे.

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देखने पहुंचा देओल परिवार

धर्मेंद्री की आखिरी फिल्म देखने के लिए उनके दोनों बेटे भी पहुंचे थे. सनी देओल इस दौरान ग्रे कलर के सूट में दिखे थे और व्हाइट शर्ट पहनी थी. इसके अलावा बॉबी देओल ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने हुए नजर आए. इस दौरान बॉबी की पत्नी तान्या देओल भी ऑल ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. इसके अलावा अभय देओल और बॉबी देओल का बेटा भी स्क्रीनिंग में शामिल हुआ था. वहीं, सनी देओल बॉबी देओल ने धर्मेंद्र की तस्वीर के आगे पोज दिए. दोनों ही भाई काफी इमोशनल नजर आए.

इक्कीस की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सेलेब्स

फिल्म की स्क्रीनिंग पर रेखा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, विजय वर्मा सलमान खान, मोना सिंह, श्वेता बच्चन नंदा जैसे सेलेब्स पहुंचे थे. ज्यादातर सेलेब्स धर्मेंद्र की तस्वीर के आगे पोज देते हुए नजर आए.

किस बारे में है फिल्म इक्कीस

फिल्म इक्कीस को लेकर बात करें तो यह मूवी 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बारे में है. इस फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के बारे में है, जो कि इस वॉर में अहम रोल निभाते हैं और महज 21 साल की उम्र में देश के लिए शहीद हो जाते हैं. अरुण को भारत की ओर से परम वीर चक्र से नवाजा जाता है.फिल्म बता दें पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन धुरंधर जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है उसको देखते हुए इसे बाद में 1 जनवरी को रिलीज करने का फैसला किया. 

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection: धुरंधर ने 25वें दिन की डबल डिजिट में कमाई, Tu Meri Main Tera का हाल बेहाल

First published on: Dec 30, 2025 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.