Dharmendra While Getting The Filmfare Lifetime Achievement Award: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी हैं। बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने एक लंबा समय फिल्म इंडस्ट्री में बिताया है। उनकी शानदार एक्टिंग के बदौलत ही आज भी उनकी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है। इस बीच धर्मेंद्र का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वो बता रही हैं कि ब्लैक लेडी को हासिल करने के लिए उन्होंने काफी लंबा इंतजार किया था।
यह भी देखें:Jawan की सक्सेस के बीच लालबाग के राजा का आशीर्वाद लेने पहुंचे Shahrukh Khan, देखें वीडियो
धरम जी का पुराना वीडियो
दरअसल यह वीडियो साल 1997 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का है। इसी साल धर्मेंद्र को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था। अवॉर्ड मिलने के दौरान स्टेज पर वो काफी इमोशनल हो गए थे क्योंकि सालों के लंबे इंतजार के बाद उन्हें ब्लैक लेडी मिली थी। इस दौरान एक्टर ने स्टेज पर विनिंग स्पीच दी थी। अपनी स्पीच में उन्होंने ये भी बताया था कि उन्हें काफी अफसोस है कि उन्हें अच्छी फिल्मों के लिए ये अवॉर्ड नहीं मिला।
हर साल सूट क्यों सिलाते थे ‘ही-मैन’
धर्मेंद्र को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसी और के हाथ से नहीं बल्कि उन्हें ही सबसे चहीते अभिनेता दिलीप कुमार के हाथ से मिला था। स्टेज पर अवॉर्ड लेने आए धरम जी ने उनके पैर छूकर उन्हें अपना बड़ा भाई भी बताया था। वहीं, अपनी विनिंग स्पीच देते हुए एक्टर ने बताया कि ‘मैं हर साल सूट सिलाता था,मैंचिंग टाई पहनता था,कि शायद इस साल मुझे ये अवॉर्ड मिल जाए। लेकिन नहीं मिला।’
37 साल बाद मिला फिल्म फेयर
इतना ही उन्होंने आगे कहा था कि ’60 के दशक में सत्यकाम, अनुपमा, जैसी फिल्में बेहतरीन फिल्में कीं। गोल्डन जुबली हुई जुबली हुई लेकिन मुझे अवॉर्ड नहीं मिला। फिर मैंने सूट सिलाना ही बंद कर दिया। मैंने सोचा टी-शर्ट ही पहन लेता हूं बुलाएंगे तो ऐसे ही चला जाऊंगा। नहीं तो कच्छे के साथ ही चला जाऊगा लेकिन अवॉर्ड नहीं मिला। आज 37 साल के बाद मुझे ये अवॉर्ड मिला है और इसी में मुझे अपनी पिछली 15 ट्रॉफियां दिखाई दे रही हैं, जो मुझे मिलनी चाहिए थीं। आने वाले 15 साल भी मैं नहीं छोड़ूंगा। अगर नहीं मिलेगा तो इसे ही देख लूंगा। इसमें ही मुझे मिल रहा है।’