Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

द आर्चीज की स्पेशल स्क्रीनिंग में सितारों का लगा जमावड़ा, पैपराजी के आगे दिए जमकर पोज

The Archies Screening: किंग खान शाहरुख की बेटी सुहाना द आर्चीज के साथ जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर पिछले काफी वक्त से बज बना हुआ था जो आखिरकार 7 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। इसी कड़ी में आज स्पेशल स्क्रीनिंग के […]

The Archies
The Archies

The Archies Screening: किंग खान शाहरुख की बेटी सुहाना द आर्चीज के साथ जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर पिछले काफी वक्त से बज बना हुआ था जो आखिरकार 7 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। इसी कड़ी में आज स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर सेलेब्स का जमावड़ा लग गया।

द आर्चीज की स्पेशल स्क्रीनिंग (The Archies Screening)

आज जोया अख्तर की मल्टी स्टारर फिल्म द आर्चीज की बॉलीवुड के स्टार्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े और हिट स्टार ने शिरकत कर सुहाना खान और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का हौसला बढ़ाया। इस लिस्ट में खुद सुहाना खान की फैमिली से लेकर रेखा तक का नाम शामिल है।

स्टार्स कर रहे हैं डेब्यू

फिल्म द आर्चीज से कई स्टार्स इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा से लेकर जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर तक शामिल हैं। ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग पर स्टार्स की लिस्ट लंबी तो होनी ही थी।

इस लिस्ट में सुहाना खान का हौसला बढ़ाने के लिए पूरा खान परिवार मौजूद था जिसमें शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन खान भी नजर आए।

इन सेलेब्स ने दिए पोज

सभी स्टार्स ने पैपराजी को पोज देते हुए ढेर सारी फोटोज क्लिक कराईं। इस लिस्ट में सबा आजाद, जोया अख्तर, ऋतिक रोशन, सुजैन खान, कैटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर, जाह्नवी कपूर, जूही चावला, रेखा समेत स्टार्स ने शिरकत कर पैपराजी के आगे जमकर पोज दिए।

जमकर हो रही तारीफ

अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म के मौके पर बोनी कपूर भी वहां मौजूद रहे। मलाइका अरोड़ा खान, करिश्मा कपूर और करण जौहर ने साथ में मिलकर पैपराजी के आगे पोज दिए।

बता दें कि इस फिल्म के चलते पूरी स्टारकास्ट पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म के गाने से लेकर फिल्म का ट्रेलर तक रिलीज किया गया जिसने खूब वाहवाही लूटी।

First published on: Dec 06, 2023 12:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.