सोनम बाजवा फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आने वाली हैं. इस मूवी में वह दिलजीत दोसांझ की पत्नी का रोल निभाते हुए नजर आएंगी. फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और हाल ही में इसका एक इवेंट भी रखा गया था. इन सभी के बीच एक्ट्रेस न्यू ईयर के मौके पर गोवा के एक क्लब में डांस करते हुए नजर आईं, जिसको लेकर बवाल मच गया है. एक्ट्रेस इस डांस परफॉर्मेंस के दौरान शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आईं है. लेकिन सोशल मीडिया पर और पंजाबी समुदाय के लोग इससे खासा नाराज हो रहे हैं. तो चलिए जानते हैं क्या मामला है.
डांस के कारण सोनम को लोगों ने सुनाई खरी खोटी
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सोनम बाजवा के डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उस यूजर ने उन्हें एक फेल हीरोइन कहा है. इस दौरान लोग ये भी कहते हुए नजर आए कि यह पंजाब का कल्चर नहीं है. इसके अलावा कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के छोटे कपड़ों को लेकर भी कई सवाल खड़े किए.
पहले भी विवादों में घिर चुकी हैं सोनम
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोनम बाजवा इस तरह की बातों का शिकार हुई हैं. इससे पहले भी एक बार जब फतेहगढ़ साहिब में मस्जिद में पंजाबी फिल्म ‘पिट सियापा’ की शूटिंग करने गई थीं, तब पंजाब के शाही इमाम मोहम्मद उस्मान लुधियानवी से माफी मांगनी पड़ी थी. इसपर शाही इमाम ने कहा था कि सोनम ने मस्जिद में ही खाना पीना किया था, जो कि पूरी तरह गलत है. इसके बाद सोनम पर शिकायत दर्ज की गई थी और उनकी गिरफ्तारी की भी मांग उठी थी.
इसके अलावा एक मूवी में सिगरेट और शराब पीने को लेकर भी सोनम को निशाना बनाया गया था. इसके अलावा एक बार जब उनका पुराना ट्वीट वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं जीसस को फॉलो करती हूं लेकिन धार्मिक ईसाई नहीं. इसपर भी लोगों का कहना था कि एक्ट्रेस ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
वहीं, बॉर्डर 2 को लेकर बात करें तो इस फिल्म में सोनम एक फौजी की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan के भांजे अयान अग्निहोत्री ने की सगाई, मलाइका अरोड़ा ने भी दी बधाई