सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. यह मूवी साल 1997 की बॉर्डर की सीक्वल फिल्म है. जो कि 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ था. गाना रिलीज होने के बाद से ही काफी ट्रेंड में है और इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि गाने में वरुण धवन को लेकर खूब मजाक बनाया जा रहा है. इस गाने में उनके डांस और एक्टिंग को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया है और प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने एक्टर का मजाक उड़ाने वालों की आलोचना की है और उन्हें एंटी नेशनल बताया है. वहीं, अब एक इंफ्लूएंसर ने दावा किया है कि वरुण धवन की इमेज खराब करने की कोशिश की जा रहा है और इसके लिए 5 लाख रुपये ऑफर किए गए थे.
वरुण धवन के खिलाफ चल रहा है एजेंडा
दरअसल, थारा भाई जोगिंदर नाम के फेमस इंफ्लूएंसर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दावा किया है कि वरुण धवन के खिलाफ चलाए जा रहे नेगेटिव कैंपेन का पर्दाफाश हो गया है. यह वीडियो 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जोगिंदर कहते हुए नजर आ रहे हैं, “वरुण धवन की इमेज खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चल रहा है. ये लोग पैसा दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बस इतना बोलना है कि वरुण धवन ने बहुत गंदी एक्टिंग की है.”
इंफ्लूएंसर ने खोला कैंपेन का राज
इस वीडियो के दौरान जोगिंदर ने एक कॉल रिकॉर्डिंग भी शेयर की है. जिसमें वह किसी शख्स से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वह शख्स जोगिंदर से कहता है कि एक नेगेटिव वीडियो बनवाना है. जिसपर वह पूछते हैं कि क्या वीडियो बनवाना है और किस पर बनाना है, तब वह शख्स कहता है कि बॉर्डर 2 फिल्म आ रही है तो वरुण धवन की खराब एक्टिंग को लेकर नेगेटिव वीडियो बनाना है. इसके बाद जोगिंदर पूछते हैं कि कितने पैसे मिलेंगे, जिस पर वो शख्स 5 लाख रुपये बताता है. इसके बाद इंफ्लूएंसर फिर उस शख्स से कहते हैं कि क्या तुम जानते हो कि फिल्म किसपर बन रही है, जिसपर वह जवाब देता है कि यह फौजियों पर बन रही है. इसके बाद जोगिंदर उस शख्स को खरी खोटी सुनाता है और इस नेगेटिव कैंपेन को लेकर पुलिस को कंप्लेन करने को भी कहता है. साथ ही वह कहते हैं कि तुम लोग मुझे 5 लाख में खरीदोगे? वरुण धवन ने मूवी के अंदर क्या गलती कर दी? डायरेक्टर जैसे उसे रोल देगा, वैसा ही वो करेगा ना.
प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने ट्रोलर्स को दिया था जवाब
बता दें कि जब से घर कब आओगे गाना रिलीज हुआ है, तब से वरुण धवन को खराब एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इसको लेकर फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने भी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, “उन सभी राष्ट्रविरोधी लोगों को बधाई, जो इस देश के प्रतिनिधि का किरदार निभाने वाले एक्टर को गिराने के लिए पैसे दे सकते हैं. यह आपकी फिल्म है, भारत! आशा है दर्शक इन लोगों को ढूंढ निकालेंगे और उन्हें शर्मिंदा करेंगे.
यह भी पढ़ें- प्रशांत तमांग थे सलमान खान की Battle Of Galwan का हिस्सा, मौत के बाद अब वायरल हुई फिल्म सेट की फोटो