Border 2 Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का फिल्म एक बार फिर अपना कमाल दिखा रही है. ‘बॉर्डर 2’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को वो कर दिखाया है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया है. रिपब्लिक डे के लंबे वीकेंड का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है और अब वर्किंग डेज में भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है. सनी पाजी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की इस वॉर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी है.
छठे दिन फिल्म ने किया धमाका
Sacnik के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने बुधवार को दोपहर 3 बजे तक ही अपनी कमाई से 200 करोड़ रुपये का बैरियर तोड़ दिया. छठे दिन की रफ्तार हालांकि वर्किंग डे होने के कारण थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन कुल कलेक्शन अब 200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. फिलहाल जिस तरह से फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, उस हिसाब से यह तेजी से बड़े कलेक्शन की तरफ बढ़ती जा रही है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने आज करीब 4.31 करोड़ की कमाई की है. हालांकि आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि अभी शाम और रात के शो बाकी हैं.
‘बॉर्डर 2′ का डे-वाइज कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ था. फिल्म ने पहले दिन ही जबरदस्त बिजनेस किया था. वहीं वीकेंड और रिपब्लिक डे पर तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म का पहले दिन से अब तक का घरेलू कलेक्शन इस तरह है-
- पहला दिन (शुक्रवार): 30.00 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन (शनिवार): 36.50 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन (रविवार): 54.50 करोड़ रुपये
- चौथा दिन (सोमवार/रिपब्लिक डे): 59.00 करोड़ रुपये
- पांचवां दिन (मंगलवार): 20.00 करोड़ रुपये
- छठा दिन (बुधवार/दोपहर तक): 4.31 करोड़ रुपये
- कुल कलेक्शन: 204.31 करोड़ रुपये (लगभग)
वीकेंड पर कर डाली ताबड़तोड़ कमाई
लगभग 3 घंटे 19 मिनट की लंबी फिल्म होने के बावजूद ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई है. वहीं इस फिल्म के लिए संडे और मंडे काफी खास रहा. जहां फिल्म ने संडे यानी 25 जनवरी और मंडे यानी 26 जनवरी को मिलाकर इन दो दिनों में 113.50 करोड़ कमा डाले. कुल मिलाकर वीकेंड और रिपबल्कि डे का फिल्म को जबरदस्त फायदा हुआ.