Tuesday, 27 January, 2026

---विज्ञापन---

Border 2 Collection Day 4: बॉर्डर 2 की आंधी में धुरंधर भी रह गई पीछे, Republic Day पर फिल्म ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन

Border 2 Box Office Collection Day 4: सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने चौथे दिन शानदार कलेक्शन करते हुए रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मूवी ने रिपब्लिक डे वाले दिन छप्पर फाड़ कमाई की है.

Border 2

Border 2 Collection Day 4: अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी सनी देओल, वरुण धवन स्टारर बॉर्डर 2, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और लोग इस मूवी को काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग बॉर्डर 2 के पोस्टर और तिरंगा लेकर थिएटर पहुंच रहे हैं. मूवी को वर्ड ऑफ माउथ का अच्छा फायदा भी मिल रहा है. फिल्म ने रिपब्लिक डे पर शानदार कलेक्शन किया है. तो चलिए जानते हैं मूवी के चौथे दिन की कमाई के बारे में .

बॉर्डर 2 ने चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 36.5 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन 54.5 करोड़ कमाए. वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 59 करोड़ की कमाई की है. मूवी ने चौथे दिन 8.26 प्रतिशत की इजाफा किया है. फिल्म ने अब भारत में कुल 180 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

बॉर्डर 2 ने तोड़ा धुरंधर के चौथे दिन का रिकॉर्ड

बता दें कि बॉर्डर 2 ने रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धुरंधर ने पहले दिन 28 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़ और तीसरे दिन 43 करोड़ कमाए थे. फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 23.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, बॉर्डर 2 ने चौथे दिन 59 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह से बॉर्डर 2 धुरंधर को पछाड़ते हुए आगे निकल गई है.

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम रोल में नजर आए हैं. फिल्म में एक्ट्रेस मोना सिंह, आन्या सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा भी दिखी हैं. मूवी चार सैनिकों के बारे में है. जो भारत-पाकिस्तान के बीच हुए बसंतर युद्ध में अपना योदगान देते है. फिल्म में सभी किरदारों की जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि वरुण धवन ने बॉर्डर 2 में लाइमलाइट लूट ली है. जहां एक्टर को फिल्म रिलीज से पहले खूब ट्रोल किया जा रहा था. वहीं मूवी रिलीज के बाद उनकी जमकर तारीफें हो रही है.

यह भी पढ़ें- Border 2 Box Office: कमाई के मामले में सबसे आगे निकली ‘बॉर्डर 2’, 4 दिन में उड़ाए 200 करोड़

First published on: Jan 27, 2026 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.