Bollywood Shocking News: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर जिसे सुनकर सभी चौंक गए हैं। मेकअप आर्टिस्ट नयना रामचन्द्र महत (Nayana Ramchandra Mahat) की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाली नयना की हत्या फिल्म इंडस्ट्री के ही कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनोहर शुक्ला (Manohar Shukla) ने की है। रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी ने नयना की हत्या पानी की बाल्टी में डुबोकर की थी। इसके साथ ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें मिटाने की कोशिश भी की।
यह भी पढ़ें: ‘उन्होंने अपनी शर्तों पर’, Priyanka Chopra के हॉलीवुड में जमे कदम तो Karan Johar ने कही ये बात
एक महीने पहले हुई थी नयना महत की हत्या (Bollywood Shocking News)
जानकारी के अनुसार, नयना महत की हत्या एक महीने पहले ही कर दी गई थी। इस अपराध में आरोपी मनोहर शुक्ला की पत्नी का हाथ भी बताया जा रहा है। अब आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का कारण मेकअप आर्टिस्ट नयना महत और कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनोहर शुक्ला के बीच अफेयर को बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनोहर शुक्ला और नयना महत पिछले 5 साल से लव रिलेशन में थे।
नयना पवन शुक्ला पर डाल रही थी शादी का दबाव (Bollywood Shocking News)
पता हो कि, नयना और पवन शुक्ला लंबे समय से लव रिलेशन में थे। हालांकि पवन पहले से ही शादीशुदा हैं। ऐसे में जब नयना ने आरोपी पर शादी का दबाव डाला तो दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगा। रोज-रोज के इस झगड़े से तंग आकर ही आरोपी ने 9 अगस्त को नयना के घर में ही उसका मुंह बाल्टी में डुबोकर हत्या कर दी और अपनी पत्नी के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने के लिए एक ट्रॉली बैग में भरकर गुजरात के वापी में जाकर फेंक दिया।