30 साल तक पति से खाती रहीं मार फिर लिया तलाक, जानें कौन है ये एक्ट्रेस

Bollywood News: हम 80 की दशक की उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जिंदगी भर प्यार नहीं पाया।

Rati Agnihotri: बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने हुनर के दम पर इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी। इन्हीं हीरोइनों में से एक नाम रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) का भी है। तमिल तेलुगू के साथ हिंदी सिनेमा में भी रति ने अपनी शानदार एक्टिंग का परचम लहराया। उन्होंने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार के साथ काम किया है, लेकिन मिथुन के साथ उनकी जोड़ी हिट साबित हुई। रति अग्निहोत्री की रील लाइफ जोड़ियां तो हिट साबित हुईं लेकिन उनकी रियल लाइफ जोड़ी अक्सर चर्चा में रही। उनकी जिंदगी में आया उनका लाइफ पार्टनर हीरो नहीं बल्कि विलेन निकला। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा खुद किया और बताया कि उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में खूब दर्द सहा है।

यह भी पढ़ें: जब एक्टर ने किया बेटे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लिप-लॉक, मच गई थी खलबली, देखें वीडियो

बचपन से ही था एक्टिंग का शौक   (Rati Agnihotri)

आपको बता दें कि, रति अग्निहोत्री का जन्म 10 दिसंबर 1960 को यूपी के बरेली में हुआ था। लेकिन उनके पिता का साउथ में ट्रांसफर हो गया तो उनकी पढ़ाई लिखाई वहीं हुई। एक्ट्रेस को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। जब वो सिर्फ 10 साल की थीं तभी से फिल्मों में काम करने के सपने देखा करती थीं। लेकिन जब वो 16 साल की हुईं तो उन्हे एक साउथ इंडियन फिल्म में काम करने का मौका मिला।

- विज्ञापन -

Rati Agnihotri

दरअसल स्कूल में प्ले करती हुईं रति पर साउथ के फिल्म मेकर भारती राजा की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ की फिल्म ‘पुदिया वरपुकल’ से हुई जो साल 1979 में आई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगभग 32 फिल्मों में काम किया जो साउथ की ही थीं।

इस फिल्म से मिली थी पहचान

80 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री को फिल्म एक दूजे के लिए से इंडस्ट्री में पहचान मिली। इसमें उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई। रति की ये फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई थी जिसमें उनके हीरो कमस हसन थे।

फिल्म के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए जो आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। इस फिल्म की सफलता ने एक्ट्रेस को रातों रात फेमस कर दिया।

इस फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू   (Rati Agnihotri)

एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने साल 1981 के बाद हिंदी सिनेमा का रुख कर लिया। बात उनकी डेब्यू फिल्म की करें तो उन्होंने ‘एक दूजे के लिए’ से बॉलीवुड डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने कई सारी हिट फिल्में जैसे- कुली, पसंद अपनी-अपनी, तवायफ, और शौकीन के साथ कई अन्य फिल्में भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  एक दूसरे की शक्ल देखना तक नहीं करते पसंद, फिर भी किया साथ में काम, एक जोड़ी तो है कट्टर दुश्मन

इस हीरो के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस

बता दें कि रति अग्निहोत्री संजय दत्त के प्यार में पागल थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं। उस समय की सभी मैगजीन और अखबारों में उनके प्यार के चर्चे आम थे। लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब उनके बीच में दूरी आ गई। दरअसल एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा है कि वो और संजय दत्त शादी करने वाले थे। मगर हीरो के ड्रग्स के चक्कर में पड़ गए थे जिस वजह से रति ने उनसे दूरी बना ली।

रति की इस गलती ने बर्बाद कर दिया उनका करियर   (Rati Agnihotri)

बता दें कि रति अग्निहोत्री ने बिजनेसमैन अनिल वीरवानी के प्यार में पड़कर साल 1985 में उनसे शादी कर ली और फिर साल 1987 में वो मां बन गईं। ये वो दौर था जब उनका करियर पीक पर था। इसके बाद उनका फिल्मों में काम करना बहुत मुश्किल हो गया क्योंकि उनके पति नहीं चाहते थे कि वो आगे काम करें।

इस वजह से कई बार उनमें लड़ाई झगड़ा भी होता था और बात मारपीट तक पहुंच जाती थी। आखिर में रति ने एक बड़ा फैसला लेते हुए साल 2015 में अपने पति अनिल वीरवानी से तलाक ले लिया।

Latest

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

‘अश्लीलता​ फेला राखी है छी…’,कंबल में अभिषेक-खानजादी को KISS करता देख Bigg Boss 17 पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 17: बिग सीजन 17 के अभिषेक और खानजादी के कंबल में किस वाले वीडियो पर यूजर्स भड़क गए हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

Don't miss

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

‘अश्लीलता​ फेला राखी है छी…’,कंबल में अभिषेक-खानजादी को KISS करता देख Bigg Boss 17 पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 17: बिग सीजन 17 के अभिषेक और खानजादी के कंबल में किस वाले वीडियो पर यूजर्स भड़क गए हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

नेपोटिज्म के सवाल पर भड़कीं जोया अख्तर, सुहाना खान को टार्गेट करने पर बोलीं ‘आप कौन होते हो’ ?

Zoya Aktar On Nepotism: जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी द आर्चीज आखिरकार रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ इंडस्ट्री के कुछ...

तो ऐसे शूट हुआ एनिमल में वो इंटीमेंट सीन, तृप्ति डिमरी बोलीं- रेप सीन की तरह ही….

Tripti Dimri On Intimate Scenes: रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज के साथ चर्चा में है। फिल्म में दिखाई गई हिंसा, बोल्ड सीन ने मानों...

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version