Swades Actress: फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे रहें, जिन्होंने कुछ समय बाद फिल्मी दुनिया को बाय बाय कह दिया था. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं. मात्र एक बॉलीवुड फिल्म में नजर आई ये हसीन अदाकारा आज 50 हजार करोड़ रुपये की मालकिन हैं. ग्लैमरस दुनिया को अलविदा कह चुकी ये अदाकारा आज बेहद ही शानदार लाइफ जीती हैं. नेटवर्थ के मामले में एक्ट्रेस ने इंडिया की सबसे अमीर अदाकारा जूही चावला को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
शाहरुख खान की हीरोइन
हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘स्वदेश’ में नजर आई एक्ट्रेस गायत्री जोशी की, जो पहली बार किसी फिल्म का हिस्सा बनी थीं. साल 2004 में आई फिल्म ‘स्वदेश’ गायत्री की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म से उनका किरदार बेहद पसंद किया गया था. फिल्म ‘स्वदेश’ भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भी चुनी गई थी. फिल्म में गायत्री ने बेहद ही सरल और सादगी से अपना किरदार निभाया था, जो आज भी दर्शकों के दिल में बसा हुआ है. शाहरुख खान संग उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई थी.

शादी के बाद फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा
गायत्री जोशी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. साल 2000 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था. इसके बाद उनकी एंट्री फिल्मों में हुई. फिल्म स्वदेश से गायत्री को इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान मिली, लेकिन इतनी शानदार शुरुआत के बाद भी गायत्री ने फिल्मी करियर को आगे नहीं बढ़ाया. ‘स्वदेश’ उनकी पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई. दरअसल, इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया ही छोड़ दी और साल 2005 में बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली.
नेटवर्थ के मामले में जूही चावला से भी आगे
गायत्री जोशी के पति विकास ओबेरॉय देश के जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं. वह ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन नाम की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी के मालिक हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास ओबेरॉय की कुल संपत्ति करीब 50 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चावला की नेट वर्थ 7790 करोड़ और वहीं उनके पति जय मेहता की नेट वर्थ 2000 करोड़ है. ऐसे में गायत्री जोशी, जूही चावला से भी आगे हैं. हालांकि गायत्री ने अपने पूरे करियर में मात्र एक फिल्म की है.