Birthday Special: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी पहली ही फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से फैंस के दिलों पर छा गए थे। इसके बाद एक्टर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वहीं बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ 10 जनवरी, 2023 को अपना 49 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर फैंस समेत इंडस्ट्री के सितारे भी ऋतिक को सुबह से जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) ने भी ऋतिक के नाम स्पेशल पोस्ट साझा किया है। साथ ही फाइनली अपने दिल की बात लिखती नजर आई हैं।
Saba Azad का Hrithik Roshan के नाम पोस्ट (Birthday Special)
सबा आजाद ने चंद मिनटों पहले ही ऋतिक रोशन के नाम एक खास पोस्ट (Saba Azad Post) शेयर किया है। इस 8 तस्वीरों की सीरीज में ऋतिक और सबा के बेहतरीन मोमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। पिक्चर्स में ऋतिक कभी जमीन पर लेटे तो कभी सबा आजाद संग कैमरे के लिए स्माइल कर पोज देते नजर आ रहे हैं। पिक्चर्स में दोनों के वेकेशन की भी झलक देखने को मिली है। वहीं सबा ने इन खास तस्वीरों के साथ कैप्शन में अपनी दिल की बात भी लिख दी है। एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
और पढ़िए –Pathaan Trailer: ‘पठान’ का ट्रेलर आउट, शाहरुख-जॉन ने जीते दिल
कैप्शन में लिखी दिल की बात
सबा आजाद ने ऋतिक रोशन संग स्पेशल फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,’यह Ro डे है! हे Ro! जैसा कि आप इस सर्कस के माध्यम से ग्लाइड करते हैं, हम जीवन कहते हैं, हमेशा के लिए चौड़ी आंखें और जिज्ञासाएं, लगातार विकसित हो रही हैं, दिल मजबूत हैं, दिमाग तेज है, जीवन का अंतहीन लचीला छात्र है, हर दिन बेहतर करने और हर दिन बेहतर होने के लिए जिद्दी है, दयालु और अनुग्रह से भरा हुआ है भले ही दुनिया एहसान वापस न करे, एक बात दिमाग में आती है “नियम के अपवाद”।’
और पढ़िए –Hrithik Saba Wedding: ऋतिक रोशन इसी साल लेंगे सबा आजाद संग फेरे! लीक हुई वेडिंग डिटेल
Saba Azad ने Hrithik Roshan का किया धन्यवाद
सबा आजाद ने आगे लिखा है,’आप सभी रूढ़ियों को तोड़ते हैं और सभी धारणाओं को भ्रमित करते हैं, लोग शायद ही कभी आश्चर्य करते हैं लेकिन आप, हर रोज, इतने तरीकों से जारी रखते हैं। दुनिया बहुत अजीब है लेकिन आप इसे सिर्फ होने से बेहतर बनाते हैं। तो रहो – हमेशा के लिए तुम प्रतिभाशाली जानवर, पसंदीदा नासमझ और मानव बीन और सभी फलों में सबसे अजीब। सूरज के चारों ओर हैप्पी भंवर तुम्हें पैदा होने के लिए धन्यवाद।’
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें