Wednesday, 7 January, 2026

---विज्ञापन---

ये स्टार एक्ट्रेस 9 साल से खबरों में हैं फिल्मों में नहीं, शादी के बाद से नहीं हुआ कमबैक

Actress Birthday Special: बॉलीवुड की इस स्टार एक्ट्रेस की शादी के बाद फिल्मों में कमबैक नहीं हुई, जिसकी वजह से वो पिछले 9 साल से खबरों में हैं लेकिन फिल्मों में नहीं हैं.

Bipasha Basu Birthday Special
Actress Birthday Special

Actress Birthday Special: बॉलीवुड में कई लोग फिल्में करने, नाम और शोहरत कमाने के लिए आते हैं. कई लोगों का ये सपना पूरा भी होता है, उन्हें फिल्मों के लिए नेम, फेम और मनी के साथ फिल्म स्टार का टैग भी मिलता है. इन सब कुछ हासिल करने के बाद भी कई स्टार्स धीरे-धीरे फिल्मों से गायब हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस स्टार एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, वो पिछले 9 साल से खबरों में हैं लेकिन फिल्मों में नहीं है. असल में उन्होंने शादी के बाद फिल्मों में कमबैक किया ही नहीं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस बिपाशा बसु की.

बिपाशा बसु की पढ़ाई

बिपाशा बसु का जन्म 7 जनवरी 1979 को दिल्ली के एक बंगाली परिवार में हुआ. उन्होंने दिल्ली के नेहरू प्लेस के पम्पोश एन्क्लेव में अपने स्कूल की शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद उनका परिवार कोलकाता चला गया, इसलिए उन्होंने अपनी बाकी की पढ़ाई कोलकाता से पूरी की. बिपाशा ने साल 1996 में फोर्ड के गोदरेज सिंथोल सुपरमॉडल कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया और जीत भी गई.

यह भी पढ़ें: ‘ये हमारे घर का मामला…’, धर्मेंद्र के लिए अलग-अलग रखी गई प्रेयर मीट पर Hema Malini ने तोड़ी चुप्पी

बिपाशा ने मॉडलिंग रखा कदम

इसके बाद बिपाशा ने मियामी में फोर्ड मॉडल्स सुपरमॉडल ऑफ द वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में भारत का रिप्रजेंट किया. इस कॉम्पिटिशन की जूरी में एक्टर विनोद खन्ना भी शामिल थे. विनोद खन्ना अपने बेटे अक्षय खन्ना की पहली फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ में बिपाशा को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उस वक्त बिपाशा को लगा कि वह इसके लिए बहुत छोटी हैं, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को मना कर दिया.

बिपाशा का फिल्मी करियर

बिपाशा ने साल 2001 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ नेगेटिव किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद बिपाशा ने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी, जिनमें ‘राज’, ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘धूम 2’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘रेस’, ‘बचना ऐ हसीनो’, और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

शादी के बाद से नहीं हुआ कमबैक

बॉक्स ऑफिस पर इतनी हिट फिल्में देने वाली बिपाशा पिछले 9 साल से फिल्मों से गायब हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘अलोन’ साल 2015 में रिलीज हुई है. उन्होंने साल 2016 में ‘अलोन’ के को-स्टार करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर ली. शादी के 6 साल बाद बिपाशा ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा. शादी के बाद बिपाशा का अभी तक फिल्मों में कमबैक नहीं हो पाया है. हालांकि, वो अक्सर खबरों की सुर्खियों में बनी रहती हैं.

First published on: Jan 06, 2026 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.