Bhagyashree Himalaya Dasani Wedding Anniversary: सलमान खान ने ऐसे तो तमाम एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. हालांकि बतौर लीड एक्टर उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया से शुरुआत की थी. फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री नजर आईं थी.फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और दोनों ही एक्टर्स को खूब पसंद किया गया था. वहीं, अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बनने वाली भाग्यश्री ने इस एक मूवी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी और शादी कर ली थी. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपने पति हिमालय दासानी संग शादी की सालगिरह पर प्यार लुटाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.
दरअसल, भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पति हिमालय दासानी के साथ शादी की कई अनदेखी फोटोज शेयर की हैं और कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो उनके जवानी के दिनों की हैं. उन्होंने पति को शादी की 37वीं सालगिरह पर बधाई दी और एक इमोशनल नोट भी लिखा.
भाग्यश्री ने पति हिमालय पर लुटाया प्यार
तस्वीरें शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, “बचपन से साथ-साथ बड़े हुए और आज भी हमारा रिश्ता मजबूत है, 37 साल हो गए और आगे भी जारी है. हमने ज़िंदगी भर की यादें संजोई हैं, साथ हंसे और रोए हैं, लड़े और सुलह की है, घर बनाया है, अपना घर बसाया है, दो प्यारे बच्चे हैं, खूब मेहनत की है, दुनिया घूमी है, ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव देखे हैं, संघर्ष किया है और खुशियां मनाई हैं वाह! हमेशा साथ रहेंगे अब हमें कोई नहीं रोक सकता.तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने का सौभाग्य मिला है सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार.
एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन पलों की फोटो
एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में न सिर्फ अपनी शादी की फोटोज शेयर की है. बल्कि उन्होंने हर उस खूबसूरत पल की तस्वीर शेयर की,जो उन्होंने अपने पति के साथ बिताए हैं. एक्ट्रेस पति के साथ छुट्टियां मनाते हुए, डांस करते हुए, पार्टी अटेंड करते हुए और एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हुए इन तस्वीरों में दिख रहे हैं. वहीं, यूजर्स ने भी कपल को शादी की बधाई दी है.
परिवार के खिलाफ जाकर भाग्यश्री ने रचाई थी हिमालय से शादी
बता दें कि भाग्यश्री ने साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था और इसमें उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ खूब हिट रही थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने साल 1990 में उन्होंने हिमालय दासानी के साथ शादी कर ली और कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. दोनों ही बचपन के दोस्त थे. हालांकि एक्ट्रेस के माता पिता इस शादी के खिलाफ थे, जिसके कारण उन्होंने मंदिर में शादी की थी. वहीं, कपल के दो बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटा है और उसका नाम अभिमन्यु दासानी है और बेटी का नाम अवंतिका दासानी है.
यह भी पढ़ें- ‘मुझे जीने दें…’, क्या ट्रोलर्स से डरीं Neha Kakkar? जिम्मेदारियों से ब्रेक की पोस्ट के आंधे घंटे बाद किया ये काम