---विज्ञापन---

इस वजह से दो साल से परिवार से अलग रह रहे हैं संजय दत्त, खुद किया खुलासा

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में फिल्म ‘KGF 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म में संजय दत्त ने ‘अधीरा’ का दमदार रोल निभाया था। इन दिनों एक्टर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। संजू बाबा इन दिनों अपने बच्चों और पत्नि के […]

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में फिल्म ‘KGF 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म में संजय दत्त ने ‘अधीरा’ का दमदार रोल निभाया था। इन दिनों एक्टर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। संजू बाबा इन दिनों अपने बच्चों और पत्नि के पास दुबई में हैं। उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt), बच्चे शाहरान (Shahraan) और इकरा (Iqra) पिछले 2 साल से दुबई में रह रहे हैं।

वहीं पर शिफ्ट हो गए हैं। एक तरह जहां संजू बाबा मुंबई में रहते हैं तो वहीं उनका परिवार सात समंदर पार रहता है। वहीं अब परिवार के दूर रहने पर संजय दत्त ने इसके पीछे की खास वजह बताई है। दरअसल, दुबई में जहां मान्यता अपना बिजनस देख रही हैं, वहीं बच्चे वहां पढ़ाई कर रहे हैं।

संजय ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मेरे बच्चे वहां पढ़ रहे हैं। मेरी पत्नी मान्यता के पास भी वहां करने के लिए अपनी चीजें हैं। वास्तव में जब मैं यहां काम में बिजी नहीं होता हूं तो वहां दुबई में उनके साथ बहुत समय बिताता हूं। मैं आता-जाता रहता हूं। मैं समर ब्रेक (गर्मी की छुट्टियों) में उनके साथ रहूंगा। वो जहां भी होंगे, मैं वहां जाऊंगा।’

उन्होंने आगे बताया- ‘वो यहां भी रह सकते थे, लेकिन मैंने देखा कि उन्हें वहां रहना ज्यादा पसंद है। उन्हें अपना स्कूल और वहां एक्टिविटी पसंद है। मेरी वाइफ का बिजनेस भी वहीं पर सेटल है। हम सब यहां पले-बढ़े हैं और हम सभी फिल्म बिजनस के आसपास बड़े हुए हैं।

हम लोग सब इधर ही बड़े हुए। उन्हें वहां भेजना कोई प्लान नहीं था। ये बस अपने आप हो गया। मान्यता दुबई में अपना खुद का बिजनस कर रही थी। ये क्लिक किया और वो चली गई और बच्चे भी उसके साथ चले गए।’ संजय दत्त अपने दोनों बच्चों के बेहद करीब हैं और उन पर अपनी जान छिड़कते हैं।

ऐसे में उन्हें हर समय मुंबई में नहीं देखने पर कैसा महसूस होता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें वहां पर खुश देखता हूं। मेरी बेटी पियानो बजाना सीख रही है। वो जिमनास्टिक में है। मेरा बेटा एक जूनियर प्रोफेशनल फुटबॉल टीम के लिए खेलता है। उनकी खुशी मेरे लिए बाकी सबसे ऊपर है।’

 

First published on: May 13, 2022 01:27 PM