Ashish Vidyarthi: पिछले कुछ घंटों से आशीष विद्यार्थी का नाम सुर्खियों में है। दरअसल 60 साल की उम्र में टीवी और बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता की बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ से दूसरी शादी कर ली है। इस दौरान उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो पोस्ट किए हैं जिसे देख हर कोई कयास लगा रहा है कि ये पोस्ट उन्होंने एक्टर की दूसरी शादी को लेकर किए हैं।
आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी (Ashish Vidyarthi)
बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम आशीष विद्यार्थी को लेकर कल शाम से खबरें आ रही हैं। एक्टर उस वक्त चर्चा में आए जब उनकी दूसरी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आईं। कुछ ही मिनटों में कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल गईं। खुद एक्टर ने भी शादी को लेकर खुशी जाहिर की है। शादी के बाद आशीष विद्यार्थी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘जिंदगी के इस पड़ाव में शादी करना एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फीलिंग जैसा लगता है। हमारी सुबह ही कोर्ट मैरिज हुई है और शाम को गेट-टुगेदर करेंगे।
वहीं अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए आशीष ने कहा कि वो एक लंबी स्टोरी है फिर कभी इस बारे में बात करेंगे।’ वहीं रुपाली बरुआ (Rupali Barua) ने कहा- ‘कुछ वक्त पहले ही हम लोगों की मुलाकात हुई थी और रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में फैसला लिया।’
राजोशी के शेयर किए पोस्ट
वहीं इस दौरान एक्टर की पहली पत्नी राजोशी बरुआ का लेटेस्ट पोस्ट सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल एक्ट्रेस ने एक के बाद एक दो इंस्टा स्टोरी अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट की है जिसे देखकर लोगों को यही लग रहा है कि ये पोस्ट राजोशी शादी के गम में लिखी है। राजोशी ने 17 घंटे में दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्यों मायने रखते हैं। वो ये नहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें।’
आप ये डिजर्व करते हैं- राजोशी बरुआ
अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा- ‘हो सकता है कि अधिक सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो। हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले, क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।’ राजोशी ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक पिक्चर भी शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है।’