AR Rahman on Ramayana: बॉलीवुड से लेकर ऑस्कर तक अपनी म्यूजिक का जलवा बिखेरने वाले कंपोजर एआर रहमान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार एआर रहमान अपने किसी म्यूजिक या गाने के लिए नहीं, बल्कि अपने एक बयान के लिए चर्चा में हैं. एआर रहमान के म्यूजिक से सजी नितेश तिवारी की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘रामायण’ साल 2026 के आखिर में रिलीज होने वाली है. इस बीच एआर रहमान का एक बयान खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने धार्मिक मान्यताओं और उसके प्रभाव पर विस्तार से बात की. चलिए जानते हैं कि आखिर एआर रहमान ने क्या कुछ कहा?
ब्राह्मण स्कूल से की पढ़ाई
बीबीसी एशियन के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने धार्मिक मान्यताओं और उनके प्रभाव पर खुलकर बात की. एआर रहमान से पूछा गया कि क्या म्यूजिक क्रिएशन करते समय उस पर धार्मिक मान्यताओं का कोई प्रभाव पड़ता है? इसके जवाब में एआर रहमान ने कहा, ‘मैंने एक ब्राह्मण स्कूल से पढ़ाई की है. इसके अलावा हर साल हमारे यहां रामायण और महाभारत पढ़ी जाती थी. इसलिए मुझे इनकी कहानी के बारे में काफी कुछ पता है. ये कहानी बताती है कि एक व्यक्ति कितना गुणी होता है, बड़े आदर्श क्या होते हैं, और ऐसी ही कई बातें इसमें शामिल हैं.’
यह भी पढ़ें: ‘अब जुबान…’ दिल्ली कॉन्सर्ट वाले वीडियो पर Honey Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इसी तरह प्यार देते रहिये
मैं मुसलमान हूं और रामायण…
एआर रहमान ने आगे कहा, ‘लोग शायद इससे अग्री करेंगे. मैं हमेशा उन सभी अच्छी बातों को महत्व देता हूं जिनसे कुछ अच्छा सीखा जा सके. पैगंबर ने कहा है कि ज्ञान अनमोल है, चाहे वह कहीं से भी मिले, आप इन चीजों से मुंह नहीं मोड़ सकते. मुझे लगता है कि लोगों को स्वार्थ से ऊपर उठने की जरूरत है, क्योंकि जब हम ऊपर उठते हैं तो और भी ज्यादा तेजस्वी बनते हैं, इससे हम उसी तेजस्वी का रूप लेते हैं, जिसके जैसा हम बनना चाहते हैं. मुझे इस प्रोजेक्ट (रामायण) पर गर्व है. हंज जिमर यहूदी हैं, मैं मुसलमान हूं, और रामायण हिंदू धर्म का ग्रंथ है.’
थोड़ा आराम करना चाहते…
इसी इंटरव्यू में रहमान ने बताया कि वह अपने करियर में थोड़ा आराम करना चाहते थे और अपने लिए एक जगह बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अपने करियर के शुरुआती दौर में वो थोड़ा अलग-थलग और स्वतंत्र रहना चाहते थे. फिर उन्हें रिमोट कंट्रोल में मौका दिया और ऑस्कर के लिए मुझे इस सुपर-बैंड में शामिल किया. लेकिन उस समय वो आराम से रहना चाहते थे.