Metro In Dino: सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी-जाती हैं। सारा अली खान की फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है और अब वो एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दरअसल, खबर है कि, सारा अली खान ने मशहूर डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu) संग हाथ मिलाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा रही है।
इस एक्टर संग आएंगी नजर
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) में नजर आएंगी। पर्दे पर एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) संग स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी। इस फिल्म को ऐलान खुद सारा ने किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म मेंबर्स के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सभी सितारे एक साथ नजर आ रहे हैं। फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है। सारा अली खान ने लिखा कि, ‘मैं बहुत एक्साइटेड महसूस कर रही हूं, इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए। साथ ही हैशटैग ‘मेट्रो इन दिनों’ भी लिखा।
और पढ़िए –Video: आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद शुरू की एक्सरसाइज, यूजर बोले- वाह मॉमी!
जानें कब से शुरू होगी शूटिंग
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) को लेकर खबर है कि वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती है। लेकिन किस दिन से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसका खुलासा अभी मेकर्स और एक्टर्स ने नहीं किया है। वहीं फैंस सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर को एक साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर डायरेक्टर अनुराग बासु ने भी एक इंटरव्यू में काफी सारे बाती की हैं।
अनुराग बासु का बयान
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अनुराग बासु ने कहा कि, ‘मेट्रो इन दिनों’ लोगों की कहानी है और मैं फिल्म के बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’ इसी के साथ आगे कहा कि, ‘इस फिल्म में मेरे प्यारे दोस्त प्रीतम म्यूजिक दे रहे हैं और किरदारों में एक अलग जान फूंक दी है।’ वहीं अब देखना होगा कि ये नई जोड़ी पर्दे पर कितना तहलका मचाती है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें