TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

अनन्या पांडे के पीछे आदित्य रॉय कपूर भी FIFA World Cup देखने पहुंचे कतर, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

FIFA World Cup 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे फीफा वर्ल्ड कप का लुफ्त उठाने कतर पहुंची हैं। अनन्या अपने पापा और दोस्त के साथ वहां गई हैं। वहीं आदित्य रॉय कपूर भी अब अनन्या के पीछे-पीछे फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए दोहा पहुंच गए हैं। अनन्य पांडे और आदित्य रॉय कपूर इस समय बॉलीवुड […]

Ananya Panday, Aditya Roy Kapur
FIFA World Cup 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे फीफा वर्ल्ड कप का लुफ्त उठाने कतर पहुंची हैं। अनन्या अपने पापा और दोस्त के साथ वहां गई हैं। वहीं आदित्य रॉय कपूर भी अब अनन्या के पीछे-पीछे फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए दोहा पहुंच गए हैं। अनन्य पांडे और आदित्य रॉय कपूर इस समय बॉलीवुड के सबसे रुमर्ड कपल में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने हाल ही में डेट करना शुरू किया है। लेकिन दोनों अपने रिश्ते को प्राइवेट रख रहे हैं।

FIFA 2022 देखने अनन्या के पीछे पहुंचे आदित्य

बता दें कि, अनन्या के साथ उनके पिता और एक्टर चंकी पांडे उनकी खास दोस्त शनाया कपूर और उनके पिता-अभिनेता संजय कपूर भी गए है।अनन्या के पीछे उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी कतर पहुंच गए है।दोनो को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।जिसके बाद सबको लग रहा हैं की वो साथ में फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल देखने गए है। और पढ़िएKatrina Kaif-Vicky Kaushal: एक-दूसरे में खोए दिखे विक्की-कटरीना, इंटनेट पर छाया रोमांस

एयरपोर्ट पर नजर आए आदित्य और अनन्या

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता हैं की एयरपोर्ट पर पहले संजय कपूर (Sanjay Kapoor), उनके बेटे जहान कपूर (Jahaan Kapoor) और बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को देखा गया।उनके बाद वहां पर अनन्या पांडे (Ananya Panday) और उनके पिता चंकी पांडे (Chunky Pandey) को स्पॉट किया गया और फिर सब से आखिर में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) नजर आए। और पढ़िएFIFA 2022: शाहरुख खान ‘फीफा 2022’ के फिनाले में करेंगे पठान का प्रमोशन? फैंस का बज हाई

अनन्या पांडे को 'हॉट' लगते है आदित्य रॉय

दोनो की डेटिंग की बात करे तो ये अफवाह तब से होने लगी है जब से कॉफी विद करण 7 के एक एपिसोड में करण ने कहा था कि उन दोनों के बीच में कुछ पक रहा है।करण ने ये भी बताया की उनकी पार्टी में अनन्या और आदित्य साथ में बात करते भी दिखाई दे रहे थे।अनन्या पांडे ने शो में ये भी बोला था की आदित्य उन्हे 'हॉट' लगते हैं।कृति सेनन की दिवाली पार्टी में भी उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमे दोनो बात करते हुए नजर आ रहे थे।इसके बाद उन्हे मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में भी दोनो को साथ देखा गया था।अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्हे आखिरी बार फिल्म 'लाइगर' में देखा गया था। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.