Amrish Puri ने जड़ा था Govinda को थप्पड़, सुपरस्टार ने दोबारा संग काम न करने की खाई थी ‘कसम’
Image Credit: Google
Amrish Puri: बॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज और डरा देने वाली आंखों के लिए जाने जाने वाले अमरीश पुरी (Amrish Puri) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन विलेन की लिस्ट में आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वो फिल्मों में विलेन नहीं बल्कि हीरो बनने आए थे। उनका सपना तब टूट गया जब डायरेक्टर ने उन्हें ये कह दिया कि आपका चेहरा हीरो बनने वाला नहीं है बल्कि पत्थर जैसा सख्त है आप हीरोइन से रोमांस कैसे करोगे। लेकिन वो कहते हैं न कि जब कुछ कर गुजर जाने का जज्बा हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं।
21 साल की नौकरी छोड़ आए थे फिल्मों में
ऐसा ही कुछ अमरीश पुरी के साथ भी हुआ अपनी 21 साल की बीमा एजेंट की नौकरी छोड़कर आए अमरीश पुरी ने आगे बढ़ने की ठान ली। आइए इस वीडियो के माध्यम से जानते हैं अमरीश पुरी के बारे में कुछ ऐसे किस्से जो पहले न सुने होंगे।
[caption id="attachment_359283" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस से बदला लेने के लिए डायरेक्टर ने लगवाए थे 31 थप्पड़, शादी के बाद पति से भी नहीं मिला प्यार
नौकरी छोड़ आए फिल्मों में Amrish Puri
अमरीश पुरी के भाई मदन पुरी और चमन पुरी पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में थे , उन्हीं के कहने पर अमरीश पुरी भी फिल्मों में अपना लक आजमाने के लिए आए। पता हो कि उन्होंने, 21 साल पुरानी बीमा कंपनी की नौकरी छोड़ दी थी। जब उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा तो उन्होंने सोचा कि क्यों न मैं कुछ ऐसा करूं की हीरो पर भी भारी पड़ जाऊं। फिर उन्होंने विलेन के किरदार निभाने की ठान ली और एक फेमस विलेन बन गए।
इस फिल्म से किया डेब्यू
अमरीश पुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म प्रेम पुजारी से की थी जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर सुनील दत्त ने उन्हें रेशमा और शेरा नाम की दो फिल्मों में काम दिया था। इन दोनों फिल्मों में उनकी शानदार अदाकारी ने अमरीश पुरी को फेमस कर दिया। उनके डरावने विलेन के किरदार में इतना दम था कि बच्चे भी डर जाते थे। अमरीश का ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ वाला डायलॉग अमर हो गया।
[caption id="attachment_359284" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
यह भी पढ़ें: जब एक्टर ने किया बेटे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लिप-लॉक, मच गई थी खलबली, देखें वीडियो
नेगेटिव ही नहीं पॉजिटिव रोल भी अदा कर चुके हैं
ऐसा नहीं है कि अमरीश पुरी ने अपने फिल्मी करियर में सिर्फ नेगेटिव किरदार ही किए हों। उन्होंने कई सारे पॉजिटिव किरदार भी किए हैं जिन्होंने उन्हें एक खास पहचान दिलाई। अमरिश ने विरासत, मुस्कुराहट, परदेश जैसी कई फिल्मों में अपने सकारात्मक रोल्स से हीरो को पीछे छोड़ दिया।
[embed]
गोविंदा को जड़ दिया था थप्पड़ Amrish Puri
आपको बता दें कि अमरीश पुरी वक्त के बहुत पाबंद थे। आपको उनका एक किस्सा बताते हैं। दरअसल एक बार उनका पाला गोविंदा (Govinda) से पड़ गया, वो सेट पर लेट आने के लिए फेमस थे। ऐसे में एक दिन एक शूट सुबह 9 बजे होना था, लेकिन गोविंदा ने शाम के 6 बजे सेट पर एंट्री मारी तो अमरीश पुरी नाराज हो गए।
जब उन्होंने गोविंदा पर इस बात की नाराजगी जताई तो वो माफ़ी मांगने की वजह उल्टा भिड़ गए। ऐसे में अमरीश का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने गोविंदा को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि गोविंदा ने कुछ रियेक्ट नहीं किया लेकिन ये कसम खा ली की वो दोबारा अमरीश पुरी के साथ काम नहीं करेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.