Amitabh Bachchan Video: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के महानायक हैं जिन्होंने ये मुकाम अपने दम पर और अपनी मेहनत से हासिल किया है। वहीं आज वो अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर हर कोई उन्हें अपने अंदाज में जन्मिदन की बधाई दे रहा है और इस खास दिन पर अमिताभ बच्चन के घर उन्हें देखने के लिए भीड़ एकजुट हो गई जिसके बाद एक्टर खुद बाहर आए और उन्होंने फैंस से मुलाकात की।
यहाँ पढ़िए – Priyanka-Nick Photos: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग दिए पोज, दोस्तों के साथ जमकर की मस्ती
‘बिग-बी’ ने की फैंस से मुलाकात
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं को उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हुई हैं और उनका हर फैन उन्हें बधाई दे रहा है। देर रात से ही एक्टर के घर के बाहर भीड़ लग गई जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को निराश नहीं किया। वो खुद बाहर आए और उन्होंने अपने फैंस से हाथ मिलाया और उनका शुक्रिया किया। वीडियो को देखकर फैंस खूब रिएक्शन दे रेह हैं।
फैंस ने अमिताभ बच्चन पर लुटाया प्यार
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस वीडियो में आप देख सकते हैं वो विंटर वियर में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने ब्लू कलर का स्वेटर और टोपी पहनी हैं। वहीं अमिताभ बच्चन को देखकर फैंस में खुशी का ठिकाना नहीं हैं। इस वीडियो को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार भी लाइक कर रहे हैं और एक्टर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन की बात करें तो अब तक हजारों लोगों ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी और ये सिलसिला जारी हैं।
यहाँ पढ़िए – Video: अनन्या पांडे ने पिता चंकी पांडे संग देखी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म, खास अंदाज में किया बर्थडे विश
एक्टर ने किया फैंस का शुक्रिया
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सिनेमा में एक से बढ़कर फिल्में दी हैं जिसमें दीवार, शोले, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं आज वो लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं और इस खास दिन पर हमारी तरफ से भी ‘बिग-बी’ को हैप्पी बर्थडे।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें