Monday, 12 January, 2026

---विज्ञापन---

Alia Bhatt हुई Yami Gautam की फैन, Haq देख तारीफ में कही ये बात

आलिया भट्ट ने हाल ही में यामी गौतम की परफॉर्मेंस की तारीफ की है. उन्होंने फिल्म हक में यामी गौतम के किरदार और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया है, जिसको लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा, "तुमने मेरा दिल जीत लिया क्वीन".

Haq, Alia Bhatt
Haq, Alia Bhatt

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म हक 2025 में रिलीज हुई थी. फिल्म एक रियल लाइफ घटना पर आधारित है. ऐसे तो इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली, लेकिन हाल ही में ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं और यह काफी ट्रेंड भी कर रही है. मूवी की कई सेलेब्स तारीफ कर चुके हैं. वहीं, अब लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है.

आलिया ने की यामी गौतम की तारीफ

दरअसल, हाल ही में आलिया भट्ट ने यामी गौतम की फिल्म हक की तारीफ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए लिखा, “क्वीन यामी गौतम, आपकी हक में परफॉर्मेंस जबरदस्त है और आपकी कला ने हर मोड़ पर मेरा दिल जीत लिया. आपने अपने किरदार में इतनी गहराई और ऑथेंटिसिटी दिखाई कि मैं आपकी फैन हो गई हूं.”

हक देख यामी की फैन हुई आलिया

आलिया यामी गौतम की तारीफ करते हुए सिर्फ यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा, “जैसा कि मैंने आपको फोन पर भी बताया कि मैं हमेशा आपका नया काम देखने के लिए एक्साइटेड रहती हूं और हर नए प्रोजेक्ट का इंतजार करती हूं. मैं आपकी फैन हू. हक की सफलता के लिए आपको बधाई. मैं हमेशा आपकी एक्टिंग का सम्मान करती हूं और आपका काम मुझे बहुत पसंद आता है.

फराह खान ने भी की थी यामी की तारीफ

बता दें कि सिर्फ आलिया भट्ट ने ही नहीं बल्कि बीते दिनों फराह खान ने भी यामी गौतम की फिल्म हक की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि यामी आप हर अवॉर्ड लेने के लिए तैयार हो जाओ और इमरान को लेकर भी कहा कि उन्होंने अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है.

फिल्म की कुछ ऐसी है कहानी

फिल्म को लेकर बात करें तो यह 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की कहानी एक महिला के बारे में है, जिसका पति उसे बिना बताए एक दूसरी शादी कर लेता है और बाद में उसे तीन तलाक दे देता है. तलाक के बाद वह महिला अपने पति से महीने का गुजारा भत्ता मांगती है और इसी को लेकर अपने पति के खिलाफ केस लड़ती है.

यह भी पढ़ें- Mahhi Vij और Nadim के बीच है क्या रिश्ता? अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा

First published on: Jan 11, 2026 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.