Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

Sid Kiara Wish: आलिया भट्ट-करण जौहर ने यूं दी सिड-कियारा को बधाई, पोस्ट वायरल

Sid Kiara Wish: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फाइनली जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी 2023 को शादी कर ली। इसके बाद जोड़े ने लेट नाइट तस्वीरें साझा कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फैंस समेत सितारे भी कपल को शादीशुदा जिंदगी के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते नजर आ रहे […]

Sid Kiara Wish: आलिया भट्ट-करण जौहर ने यूं दी सिड-कियारा को बधाई, पोस्ट वायरल
Sid Kiara Wish: आलिया भट्ट-करण जौहर ने यूं दी सिड-कियारा को बधाई, पोस्ट वायरल

Sid Kiara Wish: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फाइनली जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी 2023 को शादी कर ली। इसके बाद जोड़े ने लेट नाइट तस्वीरें साझा कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फैंस समेत सितारे भी कपल को शादीशुदा जिंदगी के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में आलिया भट्ट और करण जौहर का पोस्ट लाइमलाइट में छा गया है। आइए देखते हैं कि दोनों ने किस अंदाज में जोड़े को बधाई दी है-

आलिया भट्ट ने दी सिड-कियारा को बधाई (Sid Kiara Wish)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर सिड-कियारा की एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में सिद्धार्थ, कियारा के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस फोटोज को साझा करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन (Sid Kiara Wish) में लिखा है,’आप दोनों को बधाई।’ गौरतलब हो कि आलिया भट्ट एक समय पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड रही थीं। हालांकि अब ये दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए अपने लव्ड वंस के साथ बेहद खुश हैं।

ये भी पढ़ें:Sid Kiara Wedding: कियारा-सिद्धार्थ की ‘बैंड-बाजा-बारात’ की झलक आई सामने

करण जौहर का सिड-कियारा के नाम इमोशनल नोट 

करण जौहर को भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी (Sid Kiara Wedding) पर इमोशनल होते देखा गया है। करण ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के एक्टर और उनकी पत्नी कियारा की एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है,’उनसे मैं डेढ़ दशक पहले मिला था… शांत, मजबूत और फिर भी बहुत संवेदनशील… मैं उनसे कई सालों बाद मिला था… खामोश, मजबूत और समान रूप से संवेदनशील…फिर वे एक-दूसरे से मिले और मुझे उस पल एहसास हुआ कि ताकत और गरिमा के ये दो स्तंभ शानदार बंधन में बंध सकते हैं और एक साथ सबसे जादुई प्रेम कहानी बना सकते हैं… उन्हें देखना एक परीकथा जैसा है जिसकी जड़ें परंपरा और परिवार में हैं।’

ये भी पढ़ें:Sid Kiara Net Worth: सिद्धार्थ-कियारा इन आलीशान चीजों के हैं मालिक, कमाई जान हो जाएंगे हैरान

मोहब्बत के मंडप में ली कसमें

करण जौहर यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे लिखा,’जैसा कि उन्होंने मोहब्बत के मंडप पर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं, उनके आस-पास के हर किसी ने ऊर्जा महसूस की… मैं गर्व से बैठा, प्रफुल्लित और उन दोनों के लिए केवल प्यार से भरा! आई लव यू सिड… आई लव यू की… आज का दिन हमेशा के लिए आपका ही बना रहे।’

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Feb 08, 2023 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.